Saturday, October 12, 2024
Jharkhand News

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया एक नया बीमा प्लान- ‘एक्टिव वन’

एक ऐसा सरल और व्यापक स्वास्थ्य बीमा समाधान जो 100 फीसदी सेहत के साथ प्रदान करता है 100 प्रतिशत स्वास्थ्य बीमा

रांची, 13 दिसंबर, 2023- भारत की अग्रणी विविध वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल की स्वास्थ्य बीमा शाखा आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एबीएचआईसीएल) ने एक सरल और व्यापक स्वास्थ्य बीमा सॉल्यूशन ‘एक्टिव वन’ को लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लान अपने पॉलिसीधारकों को उनकी स्वास्थ्य बीमा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष समाधानों के साथ सशक्त बनाता है, और साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने में भी सहायता करता है।

‘एक्टिव वन’ एबीएचआईसीएल का अब तक का सबसे कॉम्प्रेहिसव प्रोडक्ट है, जिसमें इंडस्ट्री की अनेक अग्रणी खूबियां शामिल हैं। इनमें प्रमुख हैं- 100 प्रतिशत हेल्थरिटर्न्स, क्लेम प्रोटेक्ट, नो सब-लिमिट्स, सुपर रीलोड और सुपर क्रेडिट जैसी विशेष सुविधाएं। यह प्लान ग्राहकों को उनके हेल्थ एश्योरेंस और उनकी स्वास्थ्य बीमा संबंधी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप-सॉल्यूशन प्रदान करता है।

‘एक्टिव वन’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ श्री मयंक बथवाल ने कहा, ‘‘एक्टिव वन प्लान हमारे हितधारकों – हमारे ग्राहकों, सलाहकारों, वितरकों और भागीदारों की ओर से मिली प्रतिक्रिया का नतीजा है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर हमने एक्टिव वन प्लान को विकसित किया है, जो हर उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करता है – उनके स्वास्थ्य संबंधी या जीवन के विभिन्न चरणों में, और पुरानी बीमारियों से जूझने के दौर में। एक ही प्रोडक्ट में शामिल सात वेरिएंट के साथ, हम सभी को एक ही प्लान की शक्ति के साथ पेश कर रहे हैं। हमारे हमेशा यही कोशिश रही है कि पॉलिसीधारकों को एक स्वस्थ जीवन शैली और समग्र कल्याण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। एक्टिव वन के माध्यम से, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे पॉलिसीधारकों को एक ऐसा सरल और व्यापक स्वास्थ्य देखभाल सॉल्यूशन मिले, जो उनके लिए व्यक्तिगत, फायदेमंद और चिंता मुक्त अनुभव प्रदान करे।’’

एक्टिव वन में अनेक अंतर्निहित सुविधाओं की पेशकश की गई है, जिनमें रोगी के अस्पताल में भर्ती होने और भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों के लिए 90 और 180 दिनों तक का कवरेज शामिल है। पहली बार आदित्य बिड़ला हेल्थ पॉलिसी के तहत लिव-इन पार्टनर्स (समान या विपरीत लिंग) को कवरेज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, पॉलिसी में क्रॉनिक केयर कवर भी है जो अस्थमा, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, मोटापा और कोरोनरी आर्टरी डिजीज (पीटीसीए 1 वर्ष पहले किया

Leave a Response