Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

एदार ए शरीया तहरीके बेदारी समाज की बडी जरुरत: मुख्या जाकिर अख्तर

बेटुल कलां पंचायत में समाज सुधार के लिए हुवी बैठक, शादीयों में बैंड बाजे पर लगी रोक.

गोला– गत 17 दिसंबर 2023, रामगढ़ जिला के कर्बला मैदान, चैनगड्डा में एदार-ए-शरिआ तहरीक-ए-बेदारी सह समाज सुधार अधिवेशन आयोजित किया गया था जिसमें बेटुल सहित पूरे जिले के 80 हजार से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की थी। इस अधिवेशन में 11 प्रस्ताव पारित हुए थे उन प्रस्ताव में समाज सुधार से संबंधित भी गाइडलाइन जारी की गई थी जिसको अमली जामा पहनाने हेतु बेटुल कलां के बीच मोहल्ला में बेटुल खुर्द अंजुमन, बेटुल कलां ऊपर मोहल्ला अंजुमन एवं बीच मोहल्ला अंजुमनों की संयुक्त बैठक मुस्लिम समुदाय के लोगों की हुई जिसकी अध्यक्षता सलीम अख्तर ने की जबकि संचालन शफीक और अत्ताउल्लाह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बेटुल कलां पंचायत के मुखिया जाकिर अख्तर उपस्थित थे। बैठक में गहन विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया कि शादी-विवाह में डीजे, ढोल, ताशा, पटाखा एवं तिलक पर पाबंदी लगाई जाती है साथ ही बारातियों की संख्या जाने या आने में 50 व्यक्ति तक निर्धारित की गई। फैसले के अनुसार गांव के शिक्षा की गुणवत्ता को और भी सुदृढ़ करने हेतु शपथ लिया गया साथ ही यह भी कहा गया कि निर्धारित मापदंड के अनुसार ही बारात जाएं या दूसरी जगह से बारात बुलाएं।

किसी भी समारोह में खाना की बर्बादी ना हो इसे सुनिश्चित करने हेतु संकल्प लिया गया एवं एदार-ए-शरिआ के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर मुखिया जाकिर अख्तर ने कहा कि समाज राज्य व देश की रीॆढ की हड्डी है इन के फैसले पर अमल करना हर आदमी की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि एदार ए शरीया तहरीके बेदारी समाज व देश की जरुरत है। बैठक में मुख्या जाकिर अख्तर के एलावे सदर सलीम अख्तर, शफीक आलम, अत्ताउल्लाह, मुख्तार, इकबाल, अब्दुल कयूम, मजहर, अख्तर, शमीम, खुर्शीद, उस्मान, मिकाइल, महमूद, सज्जाद, इलियास, हदीस, परवेज, मौलाना यूनुस, मो खालिद, सरफराज, रिजवान, सिकंदर, फारूक, इरफान, तोहिद, अबुल हसन, इम्तियाज, एतराज, गुलजार, मुमताज, एनुअल, रफीक, मोईन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Response