Wednesday, September 11, 2024
Ranchi Jharkhand

भोपाल में जीपीएसडीपी पर दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता

राँची:- पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजनाओं की तैयारी (जीपीएसडीपी) विषय पर दिनांक 22.02.2024 से 23.02.2024 तक भोपाल, मध्यप्रदेश में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार का दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाला मुखिया ग्राम पंचायत नेवरी साधो उरांव मीडियाकर्मी को बतलाया झारखंड राज्य के प्रखंड कांके के पंचायत नेवरी और प्रखंड चास के पंचायत काण्डरा का बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के द्वारा डीपीआर तैयार 2021 में किया गया था। जिसका बैठक भोपाल में 22 और 23 फरवरी को होने वाला हैं, जिसमे क्षेत्र के विकास हेतू उच्च स्तरीय ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के सचिव और वरीय अधिकारियों के द्वारा समीक्षा किया जायेगा। झारखण्ड राज्य से दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने जिला पंचायत राज पदाधिकारी, राँची राजेश कुमार, मुखिया ग्राम पंचायत नेवरी प्रखंड कांके, साधो उरांव, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नेवरी प्रखंड कांके, राजीव रंजन टोप्पो, मुखिया ग्राम पंचायत काण्डरा प्रखंड चास, मंजू देवी, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत काण्डरा प्रखंड चास मीनू कुमारी आदि पदाधिकारियों / जनप्रतिनिधियों भोपाल, मध्यप्रदेश पहुंचा।

Leave a Response