Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

कोकदोरो इस्लामपुर में सामाजिक बुराइयों को दूर करने और सामाजिक उत्थान को लेकर हुई बैठक

अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलकर ही कमलोग कामयाब हो सकते हैं:मजीद अंसारी

संवाददाता:मोहसीन आलम

कांके-अंजुमन इस्लामिया कमिटि इस्लामपुर कोकदोरो में सोमवार कोकदोरो अंजुमन कमेटी के बैनर तले गांव स्तर पर बढ़ रहे सामाजिक बुराइयों को दूर करने और समाज में शैक्षणिक व राजनीतिक आर्थिक,बौद्धिक जागृति लाने उद्देश्य से कोकदोरो अंजुमन कमेटी के सदर अब्दुल मजीद अंसारी के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कोकदोरो आसपास गांवों के 15 से अधिक अंजुमन कमेटी के जिम्मेदार शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया कमेटी रांची के सदर मोहम्मद मुस्तफा अंसारी ने कहा कि दिनों दिन मुस्लिम समाज में बुराई बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा युवाओं में बुराई देखने को मिल रहा है नई नस्ल शिक्षा से दूर होकर बुराई का रास्ता चुन रहे हैं युवा पीढ़ी काफी संख्या में शराब जुआ नशा चोरी व अन्य बुराइओं के आदी होते जा रहे हैं इन्हें सही रास्ते पर लाने की आवश्यकता है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि नए साल के मौके पर युवा इधर से उधर मौज मस्ती करने जाते हैं जिसको बुराइयों से रोकने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है ताकि लोग इधर-उधर ना जाकर एक जगह बैठकर समाज में अच्छाई लाने और बुराई को दूर करने पर विचार विमर्श कर सके वहीं उन्होंने कहा कि सब मिलजुल कर ही समाज में फैली बुराई को दूर किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलकर ही हम लोग कामयाब हो सकते हैं।वही इस अवसर पर कांके अंजुमन के सदर अब्दुल रहमान अंसारी पूर्व जिला परिषद सदस्य कांके ऐनुल हक अंसारी, तबारक हुसैन,अफरोज आलम,परवेज नूर आलम,मतीउर रहमान,मेराज अंसारी,अफजल अंसारी मौलाना तौफीक ,ईदुल अंसारी,सहित अन्य लोगों ने भी समाज में फैली बुराई को दूर करने और युवाओं को नेकी का रास्ते पर चलने की बात कही, बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे l

Leave a Response