Saturday, October 5, 2024
Blog

श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव एवं सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल झारखण्ड के पुलिस महा निदेशक अनुराग गुप्ता से उनके कार्यालय में मिला

श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव एवं सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल झारखण्ड के पुलिस महा निदेशक अनुराग गुप्ता से उनके कार्यालय में मिला एवं चुनरी तथा बुके देकर उनका स्वागत किया। जयसिंह यादव एवं मो. इसलाम ने प्रतिनिधिमण्डल की ओर से विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सम्पन्न कराने हेतु सभी की अहम भूमिका के बारे विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी एवं आने वाले सर्वधर्म के पर्व- तयोहारों को आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने में प्रशासनिक स्तर पर सहयोग का अनुरोध किया।

पुलिस महानिदेशक झारखण्ड अनुराग गुप्ता ने प्रतिनिधिमण्डल की बातों को गम्भीरता से सुना एवं हर संभव प्रशासनिक स्तर पर अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। उन्होंने आगे यह भी आश्वस्त कराया कि प्रशासनिक स्तर पर यदि सहयोग में कमी लग रही हो तो अविलंब उन से सम्पर्क करें अविलंब समस्या का निदान किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रुप से जयसिंह यादव तथा मो. इसलाम के साथ श्री महावीर मंडल रांची के मंत्री दीपक ओझा, सर्वधर्म सदभावना समिति के उपाध्यक्ष ओम सिंह, सचिव परवेज आलम, रंजन कुमार, तनवीर आलम, महावीर ओहदार,नौशाद आलम, अशोक यादव, जसीम हसन, हाजी माशूक, डा. असलम परवेज मुख्य रूप से शामिल थे।


Leave a Response