Blog

ईद मिलादुन्नबी पर जश्न मीलाद का आयोजन

Share the post

1984 से पहले स्वर्गीय अब्दुर रऊफ के यहां होता आया है जश्न मीलाद

रांची: आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी (स0) पूरे शान व शौकत के साथ मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी पर कई जगह जश्न मीलाद का योजन किया गया। जगह जगह लंगर बांटे गए। जश्न मीलाद पर एदारे शरिया झारखण्ड व सुन्नी बरेलवी सेण्ट्रल कमिटी के सरपरस्त मो सईद के आवास मधुबन मार्केट मेन रोड में जश्ने मिलाद की धूम रही। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे अकीद्त व एहतराम के साथ पैगम्बर मोहम्मद(स) की आमद का जशन मनाया गया। इस मौके पर मदरसा इस्लामी मरकज़ के छात्रों द्वारा कुरान पाक की तिलावत की गई।

उलेमा ए एकरम, पंचयात, तंज़ीम के ओहदेदार जश्न मीलाद में शामिल हुए और मोहम्मद (स0) के सीरत पर खूब चर्चा की गई। नारे रिसालत का नारा बुलंद किया गया। जलसे का आयोजन मो सईद के बेटे मो महजूद खलीफा, मो मकसूद, मो तौहीद ने किया। एम सईद ने कहा की हमारे यहां जश्न मीलाद 1984 से पहले मेरे पिता स्वर्गीय अब्दुर रऊफ करते थे। इस मीलाद में जितने लोग भी आते है उनका खाना पीना, लंगर का व्यवस्था रहता है। ज्ञात हो कि अभी कुछ माह पहले 22 जुलाई 2024 को एम सईद की पत्नी सैरुन निशा का निधन हो गया था। जिसकी मिट्टी मंजिल 23 जुलाई 2024 को रातु रोड कब्रिस्तान में अदा की गई थी। इस जश्न मीलाद में उनका इसाल ए सवाब किया गया।

जश्न मीलाद में मुख्य रूप से क़री अयूब रिज़वी, मुफ़्ती जमील, मुफ़्ती ऐजाज हसन मिस्बाही, मौलाना नूर मोहमद, मौलना नेजाम, हाफिज मोजीबुर्रहमान, सुन्नी बरेलवी सेन्ट्रल कमिटी के सदर डॉ मौलाना ताजुद्दीन रिज़वी, महा सचिव अकीलुर्रहमान, मौलाना जसमुद्दीन, मौलाना अब्दुल्लाह रिज़वी, मुफ़्ती आकिब, मौलाना शमशाद, मौलाना कलीम रिज़वी, हाफिज शमसाद, हाफिज रेहान, मौलाना शेर मोहमद, मौलाना रिज़वान, एकराम पपु, हाजी इस्लाम अशरफी, मो महजूद खलीफा, मो मकसूद, अफताब आलम, मंसूर चिश्ती, मेराज अशरफी, मो इकबाल अशरफी, मो नौशाद, मो सरफ़राज़, साजिद उमर, मंजूर आलम, मो परवेज़,मो गुलज़ार, मो जाकिर, मो जहाँगीर, सहित बड़ी तादात आशिकाने रसूल इस बा बरकत महफ़िल में शामिल हुए।

Leave a Response