Tuesday, October 8, 2024
Blog

जमाअत इस्लामी हिंद महिला विभाग चकला यूनिट ने इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया

ओरमांझी(मोहसीनआलम):जमाअत इस्लामी हिंद महिला विभाग यूनिट चकला के सौजन्य से चकला ईदगाह में रविवार क़ो नैतिकता स्वतंत्रता का आधार विषय पर राष्ट्रीयव्यापी जमाअत इस्लामी हिंद महिला अभियान चलाया जा रही हैं उसी के अंतर्गत महिलाओं एंव जीआईओ का संयुक्त रूप से इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा, प्रतियोगिता में सूरे नूर से सवाल पूछे गए थे,प्रतियोगिता लिखित तरीके से हुआ था,प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने लगभग सभी सवालों के जवाब सही दिए थे,इस अवसर पर प्रोग्राम आयोजित कर रही महिला ने बताई की जमाती इस्लामी हिंद महिला विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान नैतिकता स्वतंत्रता का आधार अभियान के तहत यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है,महिलाओं में बढ़ती बुराई के रोकथाम को लेकर यह अभियान चलाई जा रही है,महिलाओं के अंदर शिक्षा आत्मसम्मान,स्वतंत्रता,न्याय को बढ़ावा देने के मकसद से यह प्रोग्राम आयोजित की गई थी,आगामी 2 दिन बाद गांव स्तर का मौखिक प्रतियोगिता रखी गई हैं।

Leave a Response