HomeRanchi Newsमोमिन कॉन्फ्रेंस ने समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, अल्पसंख्यकों के संवैधानिक संस्थाओं का अविलंब गठन की माँग
मोमिन कॉन्फ्रेंस ने समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, अल्पसंख्यकों के संवैधानिक संस्थाओं का अविलंब गठन की माँग
राँची: अल्पसंख्यकों व मोमिनों के ज्वलंत मुद्दों व समस्याओं को लेकर मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की और उन्हें 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा। नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने अल्पसंख्यकों व मोमिनों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि झारखण्ड में मोमिनों को राजनीतिक में उचित भागीदारी दी जाए। अल्पसंख्यकों के शिक्षा एवं विकास से जुड़े बोर्ड, आयोग, निगम एवं समितियों का अविलंब गठन किया जाए। अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की मूलभूत सुविधाओं का समाधान करते हुए इन्हें अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान की मान्यता के स्टेटस प्रदान किया जाए एवं वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर वित्त सहित किया जाए। झारखण्ड में मोमिनों की आबादी लगभग 15% है,जिनकी आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति दयनीय है। मोमिन की स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में उचित भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सभी तरह की नियुक्तियों में विशेष छूट व सुविधा दी जाए। बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए बुनकर आयोग का गठन किया जाए।मॉबलिंचिग में मारे गए लोगों के परिवारों के जीवन यापन की समुचित व्यवस्था की जाए तथा शांति एवं स्वच्छ वातावरण में समुचित विकास के अवसर प्रदान किया जाए। उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों में अविलम्ब नियुक्ति की जाए तथा झारखंड में उर्दू अरबी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए । झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27% किया जाए एवं पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित अल्पसंख्यक को आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाए। अल्पसंख्यकों के अधिकारों और कल्याण से संबंधित कानूनों के कार्यक्रम ,नीतियों और समीक्षा कार्यान्वयन को विकसित करने के लिए एक समर्पित अल्पसंख्यक विभाग का गठन किया जाए। राज्य के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक एवं अन्य सुविधाएं देने की प्रक्रिया की जटिलताओं को दूर किया जाए एवं सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जाए।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपरोक्त सभी मामलों के समाधान हेतु उचित कार्यवाई का आश्वासन कराया। मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल में मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव सगीर अंसारी, रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव शाहबाज अहमद,नौशाद अंसारी, रेशमा बेगम आदि शामिल थे।
भवदीय
शमीम अख्तर आजाद
जिला अध्यक्ष
रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेन्स

You Might Also Like
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से कहा- जिस संघर्ष और मेहनत से आपने यह मुकाम हासिल किया है,उसी तरह पूरी निष्ठा, लगन, सेवा भावना और कार्यशैली से राज्य को आगे ले जाने का दायित्व निभाएं
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के हाथों जेएसएससी द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (सीजीएल) के माध्यम से...
अपनी भारी-भरकम कद-काठी के लिए मशहूर हुए भारतीय राजनेता – डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
भारतीय राजनीति एक ऐसा जीवंत और विशाल रंगमंच है जहां नेता का व्यक्तित्व हर कोण से परखा जाता है। यहां...
एयरटेल ने अपने एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो का किया विस्तार, ‘एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स’ का एक्सक्लूसिव लॉन्च
रांची: भारत की अग्रणी टेलीकॉम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक भारती एयरटेल ने आज “एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स” के लॉन्च...
الحاج ماسٹر یوسف صاحب استاد آزاد ہائی اسکول کی شخصیت و خدمات (ڈاکٹر عبیداللہ قاسمی 7004951343)
علم اور صحت انسانی زندگی کے دو ایسے اہم اور بنیادی شعبے ہیں جن کے زریعے ہی انسانی معاشرے کی...









