32 सालों से लगातार हो रहा है दावत ए इफ्तार का आयोजन
32 सालों से लगातार हो रहा है दावत ए इफ्तार का आयोजन
रांची। 9 अप्रैल 2023 को झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के द्वारा लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सुल्तान कॉलोनी में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी आए अतिथियों को अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने टोपी और साफा ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमाॅ , ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी अहमद अली , खिजरी विधायक राजेश कच्छप,श्री महावीर मंडल पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, जय सिंह यादव, कायस्थ महासभा सह अधिवक्ता डॉक्टर प्रणव कुमार बाबू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू, राजेश छोटू,राउफ, महताब, अंजुमन इस्लामिया रांची के सचिव डा मोहम्मद तारिक, डॉक्टर होदा, आदिल कुरैशी, बारीक, गुलाम जावेद, फिरोज कुरैशी, गुलाम पप्पू, फरहाद कुरैशी, मासूक कुरैशी, आशिक,मिट्ठू, मौलाना मंजूर हसन बरकाती, हाफिज कैसर, पत्रकार परवेज कुरैशी, आवेश कुरैशी मुन्ना, हाजी मनान, सलौद्दीन, राजा,अकबर कुरैशी,सकील, मुन्ना सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का उपस्थित थे।
32 सालों से कर रहे हैं दावत ए इफ्तार:
एक जमाने तक रांची ही नहीं पूरे झारखंड में दावते इफ्तार मदरसे तक सीमित था, लेकिन भव्य और बड़े पैमाने पर दावत ए इफ्तार की शुरुआत आज से 32 साल पहले 17 रमजान 1991 से इसकी शुरुआत मुजीब कुरैशी ने किया । तब कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला, चांदनी ग्राउंड, कांटा टोली के बॉडी बिल्डर मैदान, फिर यहां के बाद वाईएमसीए सभागार में 2019 तक यह सिलसिला जारी रहा और 2020-21 कोविड महामारी और लॉकडाउन के कारण इफ्तार का आयोजन नहीं हो सका, इसलिए नौ अप्रैल 2023 को सुल्तान काॅलोनी में इफ्तार आयोजित किया गया।
अब तक शामिल होते रहे हैं:
कांग्रेस के दिवंगत राज्यसभा सदस्य ज्ञान रंजन,आरपी राजा, खुंटी विधायक रही सुशीला केरकेट्टा, पूर्व मंत्री दिवंगत रमेश सिंह मुंडा, राजद के अभय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय,सरयू राय, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, दिवंगत सबा अहमद, झारखंड आंदोलन कारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमानत अली,आइपीएस अधिकारीयों में प्रवीण सिंह,एम एस भाटिया,साकेत सिंह, कुलदीप द्विवेदी,अनीस गुप्ता, पूर्व सिटी एसपी रहे कौशल किशोर, आइएएस अधिकारियों में पूर्व उपायुक्त रांची मनोज कुमार,भोर सिंह यादव सहित वरिष्ठ पत्रकार व श्री महावीर मंडल और अंजुमन इस्लामिया एवं अन्य कई समाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य पदाधिकारियों ने हिस्सा ले चुके हैं।
क्या कहा मुजीब कुरैशी ने:
झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि दावते इफ्तार समाज को जोड़ने के लिए , आपसी भाईचारे, सौहार्द कायम बरकरार रहे इसके लिए आयोजित करते रहे हैं और अल्लाह ने दिया तो आगे भी करते रहेंगे। इसमें सभी समुदायों के सम्मानित शख्सियत जो विधि व्यवस्था में जिला प्रशासन के साथ मिलकर समाज के बीच और शहर में अमन व शांति बनाए रखने के लिए अपना योगदान देते हैं, वैसे गणमान्य शख्सियतों को जोड़ने के लिए यह आयोजन करते चले आ रहे हैं, इसमें सभी राजनीति दलों के सांसद, विधायक,से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार और वरिष्ठ पत्रकारगण शामिल होते रहे हैं।
एसएसपी ने बताया:
इफ्तार पार्टी में आए एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मुजीब कुरैशी समाज के जाने पहचाने चेहरे हैं और हमेशा समाज के बीच बेहतर काम करते हैं और पूर्व में भी इनके द्वारा दिए गए पार्टी में शामिल हुए हैं और आज भी शामिल होने का मौका मिला ऐसे लोगों की समाज में बहुत जरूरत है।
राजीव रंजन मिश्रा ने कहा:
श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा पिछले 25- 30 सालों से मुजीब कुरैशी के द्वारा इफ्तार पार्टी में शामिल होते आ रहा हूं और यह न सिर्फ अपने कांटा टोली क्षेत्र के शहर में भी सभी समुदायों को लेकर चलते हैं सौहार्द, एकता और भाईचारे का मिसाल पेश करते आ रहे हैं।
You Might Also Like
खिजरी में जीत का ताज राजेश कच्छप या राम कुमार पहान के सर पर सजेगा,फैसला कल
भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, ओरमांझी-खिजरी में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे टक्कर हैं। खिजरी विधानसभा...
مدینہ ٹریولس کے زیر اہتمام عمرہ تربیتی کیمپ کا انعقاد
رانچی/ جمشید پور: مدینہ ٹریولس کے زیر اہتمام کل دار القرآن، جواہر نگر ، روڈ نمبر ۱۳ اے میں ایک...
बस्तर – द नक्सल स्टोरी: वीरता और राष्ट्रीय गौरव की अनकही दास्तां, देखिए एंड पिक्चर्स पर
देखिए यह दमदार कहानी शनिवार, 23 नवंबर को रात 9:30 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर! मुंबई, नवंबर 2024: तैयार हो...
वैश्य मोर्चा की संचालन समिति की बैठक में हुआ निर्णय, 30 नवंबर को होगी केंद्रीय समिति की घोषणा
एक्जिट पोल लोकतंत्र का परिहास है-वैश्य मोर्चा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची के सुकुरहुट्टू स्थित हीरानाथ साहु के आवासीय...