Blog

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इरबा व करमा में हुआ शिविर का आयोजन

Share the post

मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता,

राँची:- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को राँची जिला के ओरमांझी प्रखंड के इरबा, करमा में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों के बीच वितरित किया गया। अधिकारियों ने अबुआ आवास योजना, साइकिल वितरण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी क्रेडिट कार्ड और अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की और लाभ उठाने की प्रक्रिया समझाई।

सभी से अपील की गई कि वे इस प्रकार के शिविरों में भाग लेकर स्वयं लाभान्वित हों और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, खाद आपूर्ति विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी, हरिमोहन महतो, अनीता देवी, काशीनाथ पाहन, नौशाद अनवर और अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Response