पठान तंज़ीम चुनाव 2024 सम्पन्न, अध्यक्ष बने अयूब रज़ा खान और कोषाध्यक्ष तौसीफ़ खान
रांची : पठान तंजीम रांची चुनाव 2024 आज शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। यह चुनाव अंजुमन मुसाफिरखाना में सुबह 9 से 4 बजे तक चला। चुनाव के बाद मतों की गिनती हुई। जिसमे अध्यक्ष अयूब राजा खान बने। सहसचिव मोहम्मद रिजवान और कोषाध्यक्ष तौसीफ अहमद खान बने। ज्ञात हो की मोहम्मद शहजाद बबलू महासचिव और मोहम्मद वसीम खान( बबलू )उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे। इस चुनाव में कुल 1284 वोटर है जिसमे से लगभग 450 वोटरों ने मतदान किया।
चुनाव शांति पूर्ण माहौल में कराने के लिए चुनाव टीम को लोगों ने मुबारकबाद दी। साथ ही अय्यूब राजा खान को लोगों ने गले लगा कर जीत की मुबारकबाद दी। सबसे पहले उनके बड़े भाई शहर के प्रख्यात समाजसेवी सह आजसू नेता अशरफ खान चुन्नू ने मुबारकबाद दी। इस मौके पर पूर्व पार्षद मो आलम, कांग्रेस नेता मो वसीम राज, अकीलुर रहमान, नदीम खान, नदीम इकबाल, खालीद उमर, हाजी फिरोज, जमीयतुल इराकीन के महासचिव सैफुल हक, पत्रकार आदिल रशीद, हाजी रब्बानी, कैप्टन, सादिक खान, शाहिद अय्युबी, अरंगजेब खान, सैयद नेहाल अहमद, अब्दुल खालिक नन्हू, सज्जाद इदरीसी, निगार तनवीर, मंसूर आलम, सरवर खान, मो फहीम, मो फैसल, शकील, अकील, शमशू खान, आरजू, असलम गुरूप, शाहिद गुरुप, खालिद उमर, लाडले खान समेत सैंकड़ों लोगों ने मुबारकबाद दी।