HomeRanchi Jharkhand Newsडोरंडा क्षेत्र के पंचायतों की बैठक में निर्णय, दरगाह चुनाव कमिटी बनाने को लेकर बड़ी बैठक गुरुवार 4 मई को
डोरंडा क्षेत्र के पंचायतों की बैठक में निर्णय, दरगाह चुनाव कमिटी बनाने को लेकर बड़ी बैठक गुरुवार 4 मई को
रांची: आज डोरंडा महापंचायत की एक अहम बैठक डोरंडा के सभी क्षेत्रीय पंचायतों की एक बैठक डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी में हुई। जिसकी अध्यक्षता जनाब सैयद एहतेशाम साहब ने की और संचालन मोहम्मद शमीम अख्तर ने किया। बैठक में हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा के चुनाव पर चर्चा हुई। जिसमें कहा गया कि वक्फ बोर्ड के द्वारा चुनाव कराने का जो लेटर आया है उसमें साफ लिखा है कि दरगाह कमेटी का कार्यकाल पूर्व में ही समाप्त हो चुकी है। इसलिए चुनाव कराना जरूरी है।
उस लेटर में यह भी लिखा है कि एक स्थानीय एवं बुद्धिजीवी के साथ बैठक बुलाकर चुनाव कमेटी बनाई जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भंग कमेटी जिसका कार्यकाल पूर्व में ही समाप्त हो गया है वह चुनाव कमेटी कैसे बना सकती हैं। बैठक में यह भी बात आई के हम उस बाइलॉज को नहीं मानते जो 2017 में बनाई गई हैं। यहां की जो परंपरा रही है उसके हिसाब से चुनाव होनी चाहिए। और डोरंडा क्षेत्र के लोग ही इसके मतदाता रहे हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुवार 4 मई को सुबह 10 बजे रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में ही डोरंडा क्षेत्र के सभी पंचायतों की एक बैठक बुलाई गई है उसी में चुनाव कमेटी का गठन किया जाएगा। इस मौके पर मो ज़हीर साहब, हाजी राजू साहब, अशरफ अंसारी जी ,हाजी तबारक हुसैन, शमीम अख्तर, अयूब गद्दी, रिजवान अंसारी, अरशद क़ुरैशी ,खलिकुल गद्दी, शाहिद हवारी,जुल्फिकार अली भुट्टो ,छोटे गद्दी,मो मुन्ना, साकिब जिया,मो अख्तर,मंसूर क़ुरैशी,मो अयूब , अमजद अहमद,मो अफजल ,अमजद अली, मोहम्मद नौशाद, अलीमुद्दीन, मो मकबूल, मो आसिफ, शकील अंसारी, मो इस्तेखार , मो नज्जू, मोहम्मद बासु, जाहिद, असफर खान, मोहम्मद इदरीश, आदि थे।
You Might Also Like
रांची में मिल रहा थोक के भाव में Leather Jacket, मिले हाफिज सनाउल्लाह से
रांची: लेदर जैकेट दिखने में काफी क्लासी और मॉडर्न लुक देते हैं। अगर आप इस विंटर सीजन आप स्वैग दिखाना...
यात्रियों की कठिनाइयों का जल्द समाधान हो-चैंबर
यात्री सुविधा से जुडे मुद्दों पर आज चैंबर भवन में एक बैठक संपन्न हुई। रांची रेलवे स्टेशन पर बैगेज स्कैनिंग...
जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा मे 25 को नातियां मुशायरा सह मस्जिद के बुलंद दरवाजे का उद्घाटन।
रांची: डोरंडा जामा मस्जिद जैप 1 मे मस्जिद कमिटी द्वारा आगामी 25 नवंबर 2024 दिन सोमवार को नातिया मुशायरा, जलसा...
स्टेम सेल थेरेपी से हड्डीयों और जोड़ो की बीमारियों का इलाज करना आसान: डॉ विवेक कुमार डेविड
रांची: पारस हॉस्पिटल धुर्वा के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ विवेक डेविड ने स्टेम सेल थेरेपी के लाभ के बारे बताते हुए...