हेहल के सुंदरनगर मुहल्ले का हाल, सड़क,चापानल की सुविधा उपलब्ध नहीं करा सके भाजपा के सांसद : प्रीती तिवारी
रांची। राजधानी के हेहल क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर, राधा नगर व पहाड़ी टोला सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मोहल्ले में सड़क, चापानल की सुविधा उपलब्ध कराने में भाजपा के सांसद विफल रहे हैं। उक्त बातें सुंदर नगर मुहल्ले की निवासी गृहणी प्रीति कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद संजय सेठ का आवास भी सुंदर नगर (काजू बागान) क्षेत्र में ही है। बावजूद इसके क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले की सड़क जर्जर स्थिति में है। खासकर बरसात के मौसम में सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यही हाल मोहल्ले में पेयजल की भी है। काफी दिनों से इस मोहल्ले में पेयजल की समस्या बनी हुई है। मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए अन्य स्रोतों पर निर्भर हैं। उन्होंने बताया कि कई चापानल लगे, लेकिन उसमें से अधिकतर खराब पड़े हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में भाजपा सांसद की उदासीनता साफ झलकती है। चुनाव के वक्त सिर्फ वोट लेने के लिए ही भाजपा सांसद लोगों से अनुरोध करते हैं और सिर्फ आश्वासन देते हैं। लेकिन चुनाव के बाद उन वादों पर अमल नहीं किया जाता। प्रीति तिवारी ने बताया कि कई बार सड़कों की बदहाल स्थिति सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया। लेकिन स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही कही जाएगी कि क्षेत्र में सांसद और विधायक दोनों भाजपा से ही हैं। लेकिन नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति हमेशा उदासीन रहे हैं।
उन्होंने मोहल्ले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने और सोच-समझकर मतदान करने की लोगों से अपील की है।