Jharkhand News

झारखंड प्रदेश भीम सेना ने मनाई डॉ. अम्बेडकर जयंती, डॉ.अंबेडकर के आदर्श आज भी प्रासंगिक: सुबोधकांत सहाय

Share the post

वरीय संवाददाता
रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। सामाजिक समरसता की दिशा में डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता। समता मूलक समाज के पक्षधर रहे डॉ.भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात कर हम राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागिता निभा सकते हैं।


श्री सहाय रविवार को नामकुम स्थित हंगर बर्ड रेस्टोरेंट में झारखंड प्रदेश भीम सेना द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ.अंबेडकर की भारत के संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर भीम सेना के सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Response