Jharkhand News

पांच महीने की सैलरी करेंगे दान: विधायक इरफान अंसारी

Share the post

 

विधायक इरफान अंसारी पांच महीने की सैलरी करेंगे दान, ट्रेन हादसे के प्रभावितों के लिए कांग्रेस विधायक की पहल

रांची: उड़ीसा में हुए रेल हादसे से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी काफी दुखी है। उन्होंने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। विधायक ने अपनी 5 माह की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दाने करने का ऐलान किया है। जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस भीषण ट्रेन दुर्घटना से उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं अपने 5 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दूंगा।
विधायक इरफान ने ओडिशा रेल दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है। इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार मौत का आंकड़ा छुपा रही है और गलत जानकारी दे रही है। ट्रेन के 4 जनरल बोगियों में लगभग हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे, जिनका कोई ऑफिशियल रिकॉर्ड नहीं होने के कारण उनका कोई अता पता नहीं चल रहा। वैसे यात्रियों को भी चिन्हित कर उनके परिवार वालों को भी उचित न्याय के साथ-साथ मुआवजा मिलना चाहिए।
इरफान ने खुद तो मदद के लिए हाथ बढ़ाया ही है, अन्य विधायकों से भी आग्रह किया है कि दुख की इस घड़ी में आगे आएं और मदद करें।

Leave a Response