ईरबा में मेदांता हॉस्पिटल की टीम पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- ईरबा में स्वर्गीय आलीम अंसारी के परिजनों को आर्थिक सहयोग देने के लिए मेदांता हॉस्पिटल की एक टीम उनके आवास पहुंचा। मेदांता हॉस्पिटल के कर्मचारी व डॉक्टरगण बुधवार पीड़ित सफीना खातून को 1,01, 151 (एक लाख एक हजार एक सौ एकावन रुपए) का सहायता राशि देकर आर्थिक सहयोग किया। ईरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने बताया की स्वर्गीय आलीम अंसारी मेदांता हॉस्पिटल में स्थायी काम किया करता था। वह सेवा भाव से छुट्टी पर भी हॉस्पिटल में काम किया करता था। मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 15 जनवरी 2024 को उसकी मौत हो गई थी। आलीम अंसारी की मौत के बाद पत्नी सफीना खातून आर्थिक परेशानियां से जूझ रही है।
स्वर्गीय आलीम अंसारी अपने पीछे एक भरा परिवार में पत्नी सफीना खातून समेत 3 बेटा अबू तालिब, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद जिकरुल्लाह और 4 बेटी रुकैया खातून, राईसा खातून, मुनेशा खातून, नूरऐसा खातून को छोड़ कर दुनिया से चले गये। पीड़ित परिवार का बड़ा बेटा अबू तालिब मेदांता हॉस्पिटल प्रबंधक से स्वर्गीय आलीम अंसारी की जगह परिजन में किसी एक को स्थायी नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर फतीनउद्दीन अंसारी, शाकिब परवेज अली, हाजी हाशिम अंसारी, एजाज अंसारी, आजाद अंसारी, संजीव बमशी, मुजीबुर रहमान, दीपक नंदी, आशीष शर्मा, ओम प्रकाश, इदुल अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, अनीस अंसारी आदि हॉस्पिटल के कर्मचारी लोग मौजूद रहे।