Ranchi News

15 अगस्त पर हॉपवेल अस्पताल टीम ने लिया संकल्प, मरीजों का सेवा ही धर्म

Share the post

 

रांची: हापवेल अस्पताल के निदेशक जीआई सर्जन डॉक्टर शहबाज आलम और स्थानीय थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने 15 अगस्त पर झंडोतोलन किया। इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि मरीजों की सेवा करते हैं और करते रहेंगे। ताकि एक स्वस्थ समाज से एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अस्पताल की पूरी टीम ने हर्ष उल्लास के साथ झंडा तोलन किया। डॉक्टर शहबाज आलम ने कहा कि अस्पताल टीम ने यह संकल्प लिया की मरीज के हित में हम काम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। और एक अच्छे माहौल के साथ मरीजों के हर स्पेक्ट में आर्थिक कोस्ट को ध्यान में रखते हुए सेवा देने का पूरा हॉपवेल अस्पताल प्रण लेता है। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा अली, मैनेजर गुफरान अहमद खान समेत अस्पताल की पूरी टीम मौजूद थे।

Leave a Response