हंगामेदार रही जिला परिषद की बैठक, एनआरईपी में जांच की मांग
रांची: जिला परिषद की गुरुवार को आहूत बैठक हंगामेदार रही। सदस्यों ने कई विभागों और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। बैठक की जानकारी सिर्फ मोबाइल पर मैसेज भेज देने से सभी सदस्य नाराज़ हुए। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय का कोई काम नहीं हुआ। सदस्यों ने जब कोई काम ही नहीं होगा तो हमलोगो को बुलाकर बेइज्जत कियू किया जाता है। सदस्यों के बैठने के लिए अभी कोई कछ नही, पूछने पर हो जायेगा। वहीं चान्हो पश्चिमी जिला सदस्य आदिल अजीम ने कहा की एन आर ई पी 1 से निविदा में गड़बड़ी की शिकायत की। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो नही तो मजबूर होकर ईडी का दरवाजा खटखटाया जायेगा। सभी जिला सदस्य मान सम्मान की लड़ाई लड़ते नज़र आए। सभी के बातो को सुनने के बाद अध्यक्ष निर्मला भगत, उपाध्यक्ष वीना चौधरी ने कहा की आप सभी सम्मानित सदस्यों का स्वाल प्रोसेडिंग में लाया गया है। इस पर काम होगा। इस मौके पर सभी जिला परिषद सदस्य, परखंड के परमुख, जिला अभियंता, डीपिआरओ, कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।