Ranchi Jharkhand

रविदास मुहल्ला के नवनिर्वाचित चौधरी बने टिंकू राम, अपने प्रतिद्वंद्वी को कार्यकारिणी में दी जगह

Share the post

रांची । वार्ड 11 अंतर्गत कांटा टोली रविदास मुहल्ला का तीन वर्षीय चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार टिंकू राम और राजू राम रवि थे। मुहल्ले के लगभग 655 लोगों ने मतदान किया। जिसमें लगभग 255 राजू को मत मिले और टिंकू राम लगभग 355 मतों से निर्वाचित हुए। वहीं लगभग 17 वोट बर्बाद हुआ। इतना ही नहीं नवनिर्वाचित चौधरी टिंकू राम ने अपने कमेटी का विस्तार किया जिसमें अपने चुनावी मैदान में प्रतिद्वंदी रहे राजू राम को भी कार्यकारिणी में सदस्य बनाया है।

15 अक्टूबर को शपथग्रहण समारोह:

वहीं रविवार को सामुदायिक भवन स्थित शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें झारखंड रविदास महासभा और सभी मुहल्लोंं के लगभग चौधरीगण शामिल हुए और सभी की उपस्थिति में निर्वाचित पदाधिकारी टिंकू राम को शपथ दिलाई गई और फूल-मालाएं पहना कर बधाई दी गई। इसी के साथ रांची-झारखण्ड रविदास पंचायत के नव नियुक्त चौधरी टिंकू राम का जिम्मेदारियां भी बढ़ गई।

कमेटि का किया विस्तारीकरण:

मौके पर ही अपने समापन संबोधन में
नव नियुक्त चौधरी टिंकू राम ने अपने नेतृत्व मे कमेटि का विस्तारीकरण कर दिया । जिसमें छह: संरक्षक बनाए गये हैं। मुख्यरुप से समाजसेवी घनश्याम दास, जगजीवन राम,जगदेव राम (विरेन) शिवनारायण राम, विनोद राम,रामवृक्ष राम शामिल किया है।

नव नियुक्त चौधरी टिंकू राम बनाये गये हैं और उप-चौधरी मोहन राम और रंजीत राम।
महामंत्री में संदीप राम,उप महामंत्री अनिल राम, मुन्ना राम। कोषाध्यक्ष में दिपू राम, श्याम किशुन राम,
मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पवन राम, मोनु राम को दिया गया है।
संगठन सचिव में शिव रतन राम, संजय राम, प्रमोद रवि।

कार्यकारिणी सदस्यों में :

वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में
रोबिन राम (लाला),राजु राम रवि ,राज राम, शनि कुमार,कृष्णा राम,करण कुमार , बाढ़ो राम (रंजन), रामजीत राम, आलोक कुमार दूबे को जिम्मेदारी दी गई है।

ये लोग रहें शामिल:

इस शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड रविदास महासभा और विभिन्न रविदास समाज के चौधरी गण सहित कांटा टोली क्षेत्र के आसपास के भी गणमान्य, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल रहे। मुख्य रूप से भीम आर्मी रांची जिला के अध्यक्ष लक्ष्मण बौद्ध, शिवराम, राजेंद्र , डोरंडा रविदास पंचायत के चौधरी गजेंद्र राम, गुदरी रविदास पंचायत के सुबोध राम , नया टोली पंचायत के जगदीश राम, जगन्नाथपुर पंचायत के चौधरी कालीचरण, कांटा टोली से संतोष कुमार , कांटा टोली रविदास मोहल्ला से घनश्याम दास ,मधुसूदन , प्रदीप रवि, सुरेंद्र राम, बीजू , मानू, दिपू, संटू, मोहन ,जीवन , विनोद राम, जगदेव राम सहित जमीअतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली के महासचिव परवेज कुरेशी, गढ़ा टोली गौस नगर से सज्जाद कुरैशी , कांटा टोली से एहसान अली, बारिक, सुखरा, गजेंद्र राम, सूरज राम एवं मंच संचालन रंजीत ने किया।

Leave a Response