Tuesday, October 8, 2024
Ranchi Jharkhand

मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के द्वारा एक कोशिश कोई भूखा न रहे” अभियान के तहत राहगीरों, रिक्शा चालकों, ठेला लगाने वाले जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन वितरण लगातार पांचवें हफ्ते भी जारी

रांची: मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के द्वारा मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा के सामने ” एक कोशिश कोई भूखा न रहे” अभियान के तहत राहगीरों, रिक्शा चालकों, ठेला लगाने वाले जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन वितरण लगातार पांचवें हफ्ते भी जारी रहा,
मालूम हो कि मरहबा ह्यूमन सोसायटी के द्वारा पिछले पांच सप्ताह से वैसे लोग जो दिन भर रिक्शा चला कर मजदूरी करके अपने घर को चलाते है और जिन्हें अपने खाने की फिकर कम घर वालों को खिलाने की सोच में दिन भर मेहनत मजदूरी करते हैं वैसे लोगो के बीच प्यार के साथ एक वक्त का भोजन मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।


आज भोजन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए झारखंड आंदोलनकारी समाज सेवी आज़म अहमद अंसारी ने कहा कि एक कोशिश ,कोई भूखा ना रहे की सोच लेकर मरहबा की टीम भूखों को खाना खिलाने और जरूरत मंदो के काम आने की कोशिश ही सच्ची सेवा है और बिना भेदभाव किए इस तरह के अभियान से भाईचारगी भी बढ़ती है और लोग को राहत भी मिलता है।
सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमिटी के महा सचिव अकील उर रहमान ने कहा की किसी भूखे की भूख कोई मिटा नही सकता लेकिन भूखे को एक वक्त का भी कोई खाना मुहैया कराता है तो वो बहुत बड़ी नेकी का काम करता है और मरहबा के इस नेक काम में मरहबा का साथी रहूंगा, सोसाइटी के सचिव नेहाल अहमद ने कहा की टीम मरहबा अपने सक्रिय सदस्य स्वर्गीय अरशद हुसैन की याद में इस कार्यक्रम की शुरुआत की है और आगे भी ये चलता रहेगा, नायब सदर मो शमीम ने कहा कि जरूरतमंदों के काम आना ही सच्ची मानव सेवा है,,,मरहबा के नैय्यर शहाबी,शमशाद अनवर, ,मो फारूक, मो जमील ,नजमुल आरफीन,जहांगीर आलम,एजाज़ गद्दी,मुख्य रूप
से मौजूद थे,

Leave a Response