All India NewsBlogNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

अल कुरेश तालीमी मिशन स्कूल में वार्ड 11 पार्षद प्रत्याशी शबनम मुजीब ने किया झंडोतोलन

Share the post

रांची 26 जनवरी 2026। वार्ड 11 कांटा टोली स्थित अल कुरेश मिशन स्कूल में धूमधाम से बनाया गया गणतंत्र दिवस जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 11 की पार्षद प्रत्याशी शबनम मुजीब ने झंडो तोलन किया। स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति के सुनहरे गीत प्रस्तुत किए।

इसपर शबनम मुजीब ने कहा हम गणतंत्र दिवस बच्चों के बीच मना रहे हैं मैं उनके अभिभावकों से कहना चाहती हूं की कम खर्च करें लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दें यही देश के भविष्य हैं।इसपर आलिया नाज़ ने कहा आज गणतंत्र दिवस के मौके पर लिए हम प्रण लेते हैं की शिक्षा को प्राथमिकता दें ताकि हम सामाजिक तौर पर मजबूत बन सके। मौके पर वार्ड 11 पार्षद प्रत्याशी शबनम मुजीब,आलिया नाज, सदर गुलाम गौस, समाजसेवी सदाम कुरैशी, अफजल कुरैशी, दानिश, फेकू कुरैशी, सहित स्कूल के शिक्षकगण और मोहल्ले के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए

Leave a Response