All India NewsBalumath NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

क्षितिज मूक-बधिर मध्य विद्यालय के छात्रों के बीच परिधान वितरित

Share the post

रांची। शहर के निवारणपुर स्थित क्षितिज मूक-बधिर मध्य विद्यालय के छात्रों के बीच गुरुवार को परिधान वितरित किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित रेडिमेड वस्त्र व्यवसायी व बालाजी फैशन के संचालक मुकेश पोद्दार व उनकी धर्मपत्नी उषा पोद्दार ने स्कूल के छात्रों को गर्म वस्त्र बांटे। मौके पर मुकेश पोद्दार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है।
उन्होंने अन्य समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों से भी पीड़ितों व जरुरतमंदों की सेवा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने की अपील की।
इस अवसर पर जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांति शीट, मूक-बधिर मध्य विद्यालय के प्राचार्य रविशंकर झा, अनिमेष पोद्दार, अवनि पोद्दार, सहायक शिक्षक ओंकार राम, शिक्षिका सीमा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response