All India NewsBlog

सर सैयद अहमद खान की 208 वीं जयंती समारोह (सर सैयद दिवस) शुक्रवार को सिविल कोर्ट रांची में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया

Share the post

एपीसीआर चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजाउल्लाह अंसारी ने कहा कि सर सैयद अहमद खान हिंदुस्तान के सबसे बड़े शिक्षाविद रहे थे। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय की स्थापना कर जो लौ जलाया था आज वो मशाल बन कर पूरे विश्व को रौशन कर रहा है।
एपीसीआर चैप्टर रांची के डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट सैयद शीश आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में इंकलाब ला दिया। सर सैयद अंग्रेजी शिक्षा के बहुत बड़े हिमायती थे और उन्होंने वैज्ञानिक सोसाइटी की स्थापना की थी। इस मौके पर एसोसिएशन के झारखंड सचिव जियाउल्लाह, एपीसीआर के जिला सचिव कमर ईमाम, अधिवक्ता वाइजर रहमान, वरीय अधिवक्ता अज़हर अहमद खान, अधिवक्ता खलील खान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Response