All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

बलसोकरा मस्जिद ए सफीर में इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

Share the post

चान्हो स्थित अंजुमन इस्लाहुल मुसलमीन अंसारी मोहल्ला बलसोकरा के तत्वावधान में सोमवार शाम 6 बजे से आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मक़सद सामाजिक सुधार, आपसी भाईचारा, शिक्षा एवं समाज को जागरूक करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान एवं उलेमा शिरकत किया और लोगों को इस्लाम की सही तालीम एवं सामाजिक सुधार की अहमियत से रूबरू कराया।अंजुमन के सदस्यों ने बताया कि ऐसे कॉन्फ्रेंस की सभी जगह करने की जरूरत है ताके समाज को सही रास्ते पर लाया जा सके।

कार्यक्रम में मौलान दिलावर क़ासमी मुफ़्ती उज़ेर अहमद मौलान अब्दुल क़य्यूम क़ासमी हाजी अब्दुल कुद्दुस हाफिज शाहजंहा मौलाना अब्दुल माज़िद हाफिज शम्सुल हक़ हाफिज रेयाज कारी सुल्तान मुफ़्ती इम्तियाज़ रशीद अंसारी रहमतुल्लाह अंसारी अफरोज़ अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Response