Ranchi News

नव निर्वाचित टीम खिदमत को टीम कुतुब ने किया सम्मानित

Share the post

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में 3 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ। आज दरगाह कार्यालय में टीम कुतुब ने नवनिर्वाचित टीम खिदमत को फूलमाला, पगड़ी बांधकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। टीम कुतुब के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सोहेल अख्तर गब्बर और महासचिव पद के उम्मीदवार मोहम्मद फारूक और उनकी पूरी टीम ने टीम खिदमत के नवनिर्वाचित हुए सभी लोगों को गले लगा कर और मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया। मोहम्मद गब्बर और मोहम्मद फारूक ने यकीन दिलाया के हम कदम से कदम मिलाकर आपके साथ चलने को तैयार हैं। उर्स को कामयाब बनाने के लिए हम आपके साथ खड़े हैं। भले ही हम अलग-अलग चुनाव लड़े लेकिन हम कल भी एक थे और आज भी एक है। नवनिर्वाचित टीम अगर मुझे कोई काम देती है तो हम उसे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयूब गद्दी, जावेद अनवर, रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, पप्पू गद्दी, राज गद्दी, शहजाद बबलू, साजिद उम्र, हाजी मुख्तार, मोहम्मद सादीक समेत दोनों टीम के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response