Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

सीसीएल के तीन दिवसीय मेडिकल कांफ्रेंस में जुटेंगे देश के दो सौ चिकित्सक

रांची। सीसीएल द्वारा तीन दिवसीय 8 से 10 सितंबर 2023 को कोकन्वेंशन सेंटर सीसीएल मुख्यालय में कोल मेडिकल कांफ्रेंस का आयोजन कर रहा है, जो 7 सितंबर 2023 प्री कॉन्फ्रेंस लाइव वर्कशॉप होगी। कॉन्फ्रेंस में कोल इंडिया के विभिन्न सहायक कंपनियों के 200 से अधिक मशहूर चिकित्सक शामिल होंगे । उक्त जानकारी , डॉ राजकुमार ,डॉ रंजीत
सीएमएस डॉक्टर रतन पाल इत्यादि ने संयुक्त रूप से दी । उन्होंने बताया कि सीएमडी सीसीएल पीएम प्रसाद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । इनके अलावा कई विशिष्ट अतिथिकरण भी उपस्थित होंगे। यह सम्मेलन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में सुशोभित होगा , जो 8 और 9 सितंबर को मधुमेह और इसीजी विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी । जिसका संचालन डॉक्टर विनय कुमार घनघनाया डाई बेटोलॉजिस्ट रांची एवं डॉक्टर प्रमोद कुचलाकांति विभागाध्यक्ष निदेशक कार्डियक कैथ लैब , यशोदा अस्पताल हैदराबाद द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद चंडीगढ़ ,हैदराबाद आदि के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ व्याख्यान में शामिल होंगे। जिनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और पीजीआई चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और संकाय शामिल है। डॉक्टर सांतवन बी मेहता अहमदाबाद, डॉ विनय कुमार ढनढनिया , डॉक्टर तूलिका जोशी, डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, डा मानस कुमार घोष , डॉ दिनेश पेणधारकर, डॉ सहज राठी, डॉक्टर प्रमोद कुचलाकांति, प्रोफेसर डॉक्टर दिलीप कुमार पहाड़ी, डॉक्टर संजीव कुमार बेहेरा, पद्मश्री डॉक्टर एनके पांडे, डॉक्टर विशाल कुमार चौरसिया, डॉक्टर कुलदीप शर्मा, डॉ आशीष प्रकाश , डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर प्रबल रॉय , डॉक्टर प्रोद्योत सिन्हा महापात्र, डॉक्टर संदीप लखटाकिया, डॉ आशीष तोमर इत्यादि उपस्थित रहेंगे और अपने अपने अनुभव का भी साझा करेंगे । सम्मेलन में 20 अतिथि वक्ता शामिल होंगे तथा चार अलग-अलग कैटेगरी के सत्र होंगे। फ्री पेपर सेशन 17 पेपर , चेयरमैन अवार्ड सत्र पांच पेपर , केस रजिस्ट्रेशन 22 पेपर और डीएनबी सत्र 12 पेपर जहां कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों के डॉक्टर अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Response