All India NewsfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

फिजिक्सवाला विद्यापीठ की विजय यात्रा 2025 में जेईई एडवांस्ड टॉपर्स का जश्न

Share the post

रांची – एजुकेशन कंपनी फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने अपने जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें उसके चार छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई है। रांची और बाकी शहरों में फिजिक्सवाला के मेधावी छात्रों ने विजय यात्रा 2025 के ज़रिए अपनी सफलता का जश्न मनाया — ये एक छात्र रैली थी जो जेईई एडवांस्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को सम्मान देने के लिए निकाली गई।

पीडब्ल्यू के टॉपर्स की लिस्ट में सबसे आगे हैं माजिद हुसैन, जिनका ऑल इंडिया रैंक 3 है। उनके बाद हैं मोहित अग्रवाल (एआइआर 12), ऋषभ अय्यर (एआइआर 48), और शिवेन तोषनीवाल (एआइआर 58)।
इन नतीजों से साफ होता है कि पीडब्ल्यू का लर्निंग सिस्टम कितना फ्लेक्सिबल है — कुछ स्टूडेंट्स ने पीडब्ल्यू ऐप के ज़रिए ऑनलाइन पढ़ाई की, तो कुछ ने ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड पीडब्ल्यू विद्यापीठ सेंटर्स और पीडब्ल्यू की बोथरा क्लासेस के ज़रिए अपनी तैयारी की, जैसा कि उन्हें सबसे बेहतर लगा।

“मैं अपने रिज़ल्ट से और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है, उससे बेहद खुश हूं,” माजिद हुसैन ने अपनी रैंक पर कहा। “मैंने स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन शाम को सेल्फ-स्टडी के लिए समय निकाला। मैंने फिज़िक्सवाला के ऑनलाइन लेक्चर्स देखे, जिनसे मुझे कॉन्सेप्ट्स अच्छे से समझ में आए। पीडब्ल्यू के टीचर्स ने जिस तरीके से समझाया और चीज़ों को प्रैक्टिकल तरीके से जोड़ा, उससे मुश्किल टॉपिक भी आसान लगने लगे।”

फिज़िक्सवाला के शिक्षक, संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, “जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल सभी छात्रों को मेरी तरफ से ढेरों बधाई। आपकी फोकस, मेहनत और लगातार सीखते रहने की भावना सराहनीय है। पीडब्ल्यू में हम ऐसे सिस्टम बनाने की कोशिश करते हैं जो क्लैरिटी, कंसिस्टेंसी और एक्सेस को प्राथमिकता देते हैं ताकि अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले छात्र भी अपने अकादमिक लक्ष्य पूरे कर सकें। एक एजुकेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के तौर पर हमारा प्रयास यही रहता है कि हम लर्निंग डिलीवरी को बेहतर बनाते रहें — सिर्फ अच्छे नतीजों के लिए नहीं, बल्कि एजुकेशनल इक्विटी देने के लिए। और जो छात्र इस बार अपना मनचाहा रिज़ल्ट नहीं ला सके हैं, उनके लिए यही कहना है कि यह सफर का सिर्फ एक पड़ाव है, पूरी मंज़िल नहीं।”

फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) का प्रयास है कि जेईई एडवांस्ड जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सुलभ और असरदार शिक्षा मिल सके।
प्लैटफॉर्म की इनोवेटिव टीचिंग अप्रोच जैसे कि डेडिकेटेड डाउट-सॉल्विंग इंजन, डेली प्रैक्टिस टेस्ट्स विडियो सॉल्यूशन्स के साथ, पर्सनलाइज्ड लर्निंग पाथ और एक बड़ी लर्निंग लाइब्रेरी छात्रों को उनकी अकादमिक यात्रा में लगातार बेहतर करने में मदद करने की कोशिश करती है।

इस साल, जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में 1.8 लाख से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।

Leave a Response