All India NewshealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

एक हज़ार पौधा लगाने का लक्ष्य: मरहबा ह्यूमन सोसाइटी

Share the post

रांची: हरा भरा हो शहर अपना की संकल्प के साथ मरहबा ह्यूमन सोसाइटी ने अपने शहर रांची में एक हज़ार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है जिसकी शुरुआत जून महीने से होगी यह निर्णय मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की बैठक में सभी मेंबरान की मौजूदगी में तय हुआ सचिव नेहाल अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए स्वस्थ वातावरण का होना जरूरी है,चारों तरफ बड़े बड़े भवनों की जाल,पेड़ पौधों की कटाई शहर से हरियाली खत्म कर रही है, जिस कारण प्रदूषित वायु सेहत में खराब असर डालते हैं और अपना शहर जब हरा भरा होगा तब हमे स्वस्थ वातावरण मिलेगा ,इसके अलावा सोसाइटी नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान भी शुरू करने का संकल्प लिया है,


मरहबा ह्यूमन सोसाइटी दूसरे संस्थाओं से भी अपील करती है कि अपने अपने माध्यम से पौधा लगाने का प्रयास करें और अपनी रांची को हरा भरा बनाएं,
बैठक की अध्यक्षता हाजी नूर अहमद ने किया जबकि शमशाद अनवर,आलम खान,नैय्यर सहाबी,ज़ियाउद्दीन साबरी,अफ़शरुल आब्दीन, नजमुल आरफीन,जहांगीर आलम,परवेज़ खान,हाजी शाहिद,मो शमीम,मो जमील,मो फारूक,नेहाल अहमद,आदि मुख्य रूप से मौजूद थे,

Leave a Response