All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

बिहार के पटना में विगत 45 सालों से “को-ऑर्डिनेशन क्लब” शिक्षा के क्षेत्र में सतत मिसाल कायम कर रहा है।

Share the post

यह एक ऐसी अनौपचारिक शैक्षिक संस्थान है, जहाँ प्रवेश लेने के बाद युवा बेरोजगार नहीं रहते।

यह क्लब युवाओं के द्वारा ख़ुद संचालित किया जाता है और इसका दर्शन “हेल्प अस टू हेल्प यू “ है अर्थात् आप हमारी मदद करो और हम आपकी मदद करेंगे।इसी सिद्धांत पर चलकर युवा हर क्षेत्र में सफ़लता का परचम लहरा रहे हैं।

बिहार के “सुपर थर्टी” का भले ही देश और दुनिया में नाम हो गया है, लेकिन यह क्लब उससे भी बड़ा काम कर रहा है। वह भी निःशुल्क।

इस क्लब से लाभान्वित होने वाले छात्रों में सबसे बड़ी संख्या निम्न मध्यम वर्ग और वंचित तबके की है।

यहाँ युवा छोटी से बड़ी सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे, रेलवे, बैंक, पारा मिलिटरी, मिलिटरी, पुलिस, सिविल सर्विस आदि की तैयारी ख़ुद से करते हैं। हाँ, इस संस्थान के सीनियर ज़रूर अगली पीढ़ी को गाइड करने और उन्हें उनका लक्ष्य हासिल करने में सहायता करते हैं।

हर साल यहाँ से सैकड़ों युवा सरकारी और ग़ैर सरकारी नौकरी पाने में सफल हो रहे हैं और देश भर के विविध संस्थानों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

एक अनौपचारिक शैक्षिक संस्थान का विगत 45 सालों से बिना किसी वित्तीय या अन्य मदद के जिंदा रहना किसी करिश्मा से कम नहीं है।

अब इस क्लब को और भी बेहतर और इसके वितान को और भी व्यापक बनाने के लिए देश भर के हर शहर में इसके सदस्य एलुमिनाई मीट का आयोजन कर रहे हैं।

दरअसल, इस क्लब के पूर्व सदस्य एक जुट होकर नई पीढ़ी और खास करके वंचित तबके के युवाओं की मदद करना चाहते हैं।उनके सपनों को परवान चढ़ता देखना चाहते हैं।

सबसे पहला एलुमनाई मीट मुंबई में आयोजित किया गया था। उसके बाद पटना और दिल्ली में।

22 दिसंबर को चौथा एलुमनाई मीट का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर के गिफ़्ट सिटी क्लब में किया गया, जिसमें गुजरात स्थित क्लब के पूर्व सदस्यों ने शिरकत की।

क्लब के संस्थापक सदस्य, श्री केशव कुमार, उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ इंडिया, श्री अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, अहमदाबाद, श्री मृत्युंजय कुमार, एक्सिस बैंक, श्री मनीष कुमार, अधीक्षक, कस्टम, श्री सतीश सिंह, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, गिफ्ट सिटी, गांधीनगर सहित गुजरात के विविध हिस्सों से आए क्लब के पूर्व सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Leave a Response