All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

चान्हो से चार दिन से गायब सतरह वर्षीय मो रिजवान उर्फ़ पप्पू का शव शनिवार शाम बरामद

Share the post

चान्हो। थाना क्षेत्र के चटवल गाँव के एक कच्चा कुंवाँ से चान्हो से चार दिन से गायब सतरह वर्षीय मो रिजवान उर्फ़ पप्पू का शव शनिवार शाम बरामद किया गया। बताते चले राजीवनगर निवासी व्यवसायी मुंतजिर आलम का पुत्र मो रिजवान 18 दिसंबर की शाम से गायब था, वह अपने घर से चान्हो चौक जाने क़ी बात बोलकर घर से निकला था और उसी शाम से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। तभी परिजनों ने थाना पर गुमसुदगी का सनहा दर्ज कराया। पुलिस अपने अस्तर से प्रयास करती रही चार दिन बीत जाने के भी पुलिस को कुछ हाँथ नहीं लगा। तभी नाराज होकर चान्हो चौक के दुकानदारों ने शनिवार को पूरे दिन अपनी दुकानों को बंद भी रखा । रिजवान की खोजबीन के लिए शुक्रवार को खोजी कुत्ता भी मंगाया गया था पर कुछ पता नहीं चल पाया था।

थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता द्वारा रिजवान के विषय में किसी प्रकार की सूचना दिए जाने वाले को ₹10000 इनाम देने की घोषणा भी की गई थी। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को भी लापता रिजवान का पता लगाने के लिए उसके कॉल डिटेल व परिजनों से मिले इनपुट के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गयी थी। इसी बीच शनिवार की शाम को चटवल गांव के निकट स्थित एक धंसे हुये कुएं से उसका शव बरामद हो गया। चटवल का ही एक किसान पटवन के लिए कुएं के निकट गया था और उसी ने कुएं में तैरते हुए शव को देखा जिसके निकाले जाने के बाद उसकी पहचान रिजवान के रूप में की गई।

Leave a Response