HomeAll India Newsजीएम मॉर्डन स्कूल में छात्रों के सम्मान में आयोजित समारोह में ओरमांझी डी डी ओ हुए शामिल
जीएम मॉर्डन स्कूल में छात्रों के सम्मान में आयोजित समारोह में ओरमांझी डी डी ओ हुए शामिल
- सफलता के लिए सपने देखना चाहिए : नसीम कच्छी पिठौरिया/कांके : सफलता के लिए छात्रों को बड़े ख़्वाब जरुर देखना चाहिए, जब आप सपने देखेंगे तभी आप उसको पूरा करने के लिए अनथक प्रयास और परिश्रम करेंगे। उपरोक्त बातें प्रधानाचार्य सह आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी डी ओ ) ओरमांझी नसीम अहमद कच्छी ने कही । वह शुक्रवार के दिन मौलाना जौहर अली हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ( मज़ाहेफ ) एवं ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन (आईटा ) रांची के तत्वावधान पिठौरिया के ओखरगढा स्थित जी एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छात्र – छात्रों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही भारत का भविष्य हैं। जीवन में कुछ प्राप्त करने के लिए पहले अपने लक्ष्य का ख़्वाब अपनी आंखों में पालना अत्यंत आवश्यक है। जो ख्वाब देखते हैं वहीं उन्हें पूरा करने का जज़्बा भी अपने अंदर रखते हैं। आईटा रांची जिला के अध्यक्ष कमर राशिद ने कहा कि शिक्षा वह धन है जिसे की छीन नहीं सकता, आज का सम्मान आपके जीवन को नई दिशा दिखाएगा तथा भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। स्कूल के निदेशक हसीब अहमद ने कहा कि हम सिर्फ छात्रों को किताबी ज्ञान देना नहीं चाहते बल्कि इस प्रकार के आयोजनों का हमारा उद्देश्य ये है कि छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जाए, हम छात्रों को इस प्रकार तैयार करना चाहते हैं कि वह देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकें, एक जिम्मेदार नागरिक, सच्चा और सभ्य इंसान तथा अपने माता पिता के आज्ञाकारी और समाज का मूल्यवान संसाधन बन सकें।इस से पूर्व विगत 11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित भाषण, निबंध लेखन, क्विज और चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय वाणी कुरआन के पाठ से किया गया। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य नकीब अहमद ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व आगत सभी प्रमुख अतिथियों ने सभी सफल छात्रों को मेडल 🏅 और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में वलीउर रहमान, जमील अंसारी, निजामुद्दीन ताज, आईटा के रांची जिला सचिव वकील अहमद आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक तौहीद आलम, प्राचार्य प्रभारी इंशा हसन, सबीहा परवीन, हनी हसन, आमना परवीन और सुनीता कुमारी ने प्रमुख भूमिका निभाई।
You Might Also Like
“कांग्रेस ने दिया रिम्स,अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मैं झारखंड को रिम्स 2 की सौगात दे रहा हूँ” – डॉ. इरफान अंसारी
"मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दी गई जिम्मेदारी हर हाल में पूरी कर दिखाऊंगा" - डॉ. इरफान अंसारी "झारखंड की स्वास्थ्य...
हिम्मत और हौसले की दमदार कहानी – ‘काटेरा’, 27 दिसंबर को सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!
मुंबई, दिसंबर 2024: ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है एक ऐसी फिल्म, जो साहस, संघर्ष और उम्मीद की अनोखी दास्तान...
आर्थिक सुधारों के महानायक के रूप में जाने जाएंगे डॉ. मनमोहन सिंह : सुबोधकांत सहाय
रांची/नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है।...
उर्दू विद्यालयों को एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका में नज़रअंदाज़ करना बर्दाश्त नहीं : उर्दू शिक्षक संघ
एकीकृत अवकाश तालिका में जल्द किया जाय सुधार, अन्यथा होगा राज्यव्यापी आंदोलन राज्य के प्रारंभिक उर्दू एवं सामान्य विद्यालयों के...