All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

इरबा के फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 63 वाँ नेशनल फर्मासि वीक मनाया गया

Share the post

फार्मासिस्ट दवाओं को रोगियों तक पंहुचाने के लिए एक कड़ी की तरह कार्य करते हैं:जिनत कौशर

ओरमांझी(मोहसीनआलम):फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा में मंगलवार को 63 वाँ नेशनल फर्मासि वीक का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल प्रेसिडेंट इंडियन फार्मेसीटिकल डॉ० आर एन गुप्ता विशिष्ट अतिथि डॉ oएम पी चोपरा संस्थान के सचिव जीनत कौशर डॉ० नाजनीन कौशर, निदेशक डॉ०
शाहीन कौशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे I कार्यक्रम का आयोजन द्वीप प्रज्वलित क़र व केक कटिंग एवं छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर 63 वाँ नेशनल फर्मासि वीक का आगाज किया गया I
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आर एन गुप्ता ने कहा कि इस दिन को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र नायकों,फार्मासिस्टों और फार्मेसी पेशेवरों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। फार्मासिस्ट आम जनता की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। फार्मासिस्ट हमें जीवन बचाने वाली दवाओं को उपलब्ध करने कार्य करते हैं। उन्हें हमारे स्वास्थ्य का संरक्षक भी कहा जाता है।
संस्था के सचिव जीनत कौशर ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के साथ साथ एक फार्मासिस्ट की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। फार्मासिस्ट उचित दवाओं को रोगियों तक पंहुचाने के लिए एक कड़ी की तरह कार्य करते हैं। वे डॉक्टरों और नर्सों के साथ मिलकर रोगियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए काम करते हैं। फार्मासिस्ट नवीनतम दवाओं और उनके विकास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखते हैं और उन्हे आगे हम सभी तक पंहुचाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य संजीब कुमार , उपप्राचार्य आशुतोष बेहेरा एवं संस्थान के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे I

Leave a Response