वरिष्ठ कांग्रेसी ने किया डोर टो डोर कैंपेन
खिजरी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक श्री जयप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री शशि भूषण न्याय, समाजसेवी सुमन चतुर्वेदी, किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपने अपने स्तर से डोर टू डोर कैंपेन किया एवं महागठबंधन समर्थित कांग्रेसी प्रत्याशी राजेश कश्यप के लिए वोट मांगे। खिजरी विधानसभा के सीठीओ ,डैम साइड, जे• पी नगर, अम्बेडकर रोड एवं महावीर मंदिर स्थित इलाकों में अलग-अलग जाकर, डोर टो डोर कैंपेन के दौरान जनता से अपील किया कि वे महागठबंधन प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से विजय बनाएं एवं अपना बहुमूल्य वोट कांग्रेस को दें।
मीडिया से बात करते हुए सभी ने बताया कि पूरे झारखंड में महागठबंधन की लहर है एवं हम सभी सीटों अधिक मार्जिन से जीतेंगे क्योंकि समाज के हर तबके का समर्थन हमें मिल रहा है , झारखंड में पुनः इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और जनता को किया गया वादा हम जरूर पूरा करेंगे।
महागठबंधन का लक्ष्य है कि वह झारखंड को विकास की नई राह दे एवं जनता को उस विकास का पूरा लाभ मिले। सभी नेताओं ने यह भी कहा, महागठबंधन द्वारा दिए गए 7 गारंटी एवं पिछले 5 साल की कठिन परिस्थिति में भी किया गया काम को जनता काफी सकारात्मक रूप में ले रही है एवं उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उन्हें समर्थन जरूर देगी। उन्होंने चुनाव की तैयारियों का भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जायजा लिया एवं अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर कुशल प्रबंधन तैयारी की।