Blog

झारखंड राज्यस्तरीय “तहफ़्फ़ुज़-ए-अवकाफ कांफ्रेंस” 06 अक्टूबर को हज़ हॉउस रांची में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी एवं समीक्षा बैठक वोलेंटियर/सब कमेटी के साथ रोजाना हो रही है

Share the post

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा देशव्यापी अभियान के तहत वक़्फ़ के संरक्षण एवं केंद्र सरकार द्वारा वक़्फ़ विधेयक के ख़िलाफ़ झारखंड राज्यस्तरीय “तहफ़्फ़ुज़-ए-अवकाफ कांफ्रेंस” 06 अक्टूबर को हज़ हॉउस रांची में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी एवं समीक्षा बैठक वोलेंटियर/सब कमेटी के साथ रोजाना हो रही है।

“तहफ़्फ़ुज़-ए-अवकाफ कांफ्रेंस” की तैयारी हेतू कैम्प ऑफिस/स्वागत समिति ऑफिस गुलशन मैरेज़ हॉल,कर्बला चौक में कार्यक्रम से संबंधित तैयारी और समीक्षा बैठक कार्यक्रम के संयोजक मौलाना प्रोफेसर डॉ यासीन क़ासमी साहब और स्वागत समिति के जिम्मेदारों के साथ रोजाना शाम में हो रही है।

इसी संदर्भ में वोलेंटियर/कार्यक्रम मैनेजमेंट के प्रभारी नदीम खान,कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष सैफुल हक़,स्वागत समिति के डॉ तल्हा नदवी,मुफ़्ती तल्हा नदवी,शहर काज़ी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी की उपस्थिति में वोलेंटियर सब कमेटी के प्रभारी हाज़ी हाशिम भाई की अध्यक्षता में स्वागत समिति के ऑफिस(गुलशन मैरेज़ हॉल),कर्बला चौक, रांची में हुई।

बैठक में तहफ़्फ़ुज़-अवकाफ कांफ्रेंस से संबंधित वोलेंटियर कमेटी के द्वारा विभिन्न कार्यों पर सब-कमेटी बनाकर जिम्मेदारी दी गई थी उसकी समीक्षा की गई और बाकि सभी कार्यो को बखूबी अंज़ाम हम सभी लोग मिलकर देंगे और एक दिवसीय कार्यक्रम को सुचारु रूप से कामयाब बनाने पर राजधानी रांची के सभी पंचायत/सामाजिक लोगों को जोड़कर वोलेंटियर के रूप में कार्यक्रम में अपनी सकारात्मक और सहज भूमिका के रूप में अंज़ाम देंगे।
इस कार्यक्रम को अंज़ाम देने के लिए नौजवानों ने मोर्चा संभल लिया है।

स्वागत समिति के ऑफिस में हर दिन गुलशन मैरेज़ हॉल,कर्बला चौक में शाम के समय बैठक हो रही है।

बैठक में अय्यूब राजा खान,एस.अली,मेराज गद्दी,अधिवक्ता नसर इमाम,मो इक़बाल,मो ज़ाहिद,नैय्यर परवेज़,मन्नुवर अली भुट्टो,सरवर खान,मो फ़हीम,इम्तियाज सोनू,मो रिज़वान खान,मो वसीम खान,मो बब्बर,साज़िद उमर, इज़हार अंसारी,परवेज़ उमर,मो इम्तियाज, जुबैर खान,तनवीर मोजिब,जावेद अख़्तर राजा,इंजीनियर फारुक आज़म, रिज़वान अंसारी,डॉ नाजिश हसन,राशिद जमील, आशिक इलाही, रेहान अहमद,पत्रकार आदिल रशीद,पत्रकार ग़ुलाम शाहिद,मो साज़ली समेत कई लोग थे।

नदीम खान,प्रभारी,वोलेंटियर/कार्यक्रम मैनेजमेंट टीम,स्वागत समिति, “तहफ़्फ़ुज़-ए-अवकाफ कांफ्रेंस” झारखंड (ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड)…

Leave a Response