रांची: खुदा से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती। रमजान माह में रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं। रांची क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे भी इस बरकत के महीने में इबादत कर रहे हैं। खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित हैं जो अपने जीवन में पहली बार रोजा रख रहे हैं। दिन भर रोजे में रहने के बाद वे इफ्तार कर रहे हैं। आज हम बात कर रहे हिंदपीढ़ी बड़ी मस्जिद मरकज के पास रहने वाले मो इस्लाम की। क्लास तीन, पांच मो अयान, मो अल्ताफ, मो नमीर रमजान महीना का पूरा रोजा रखा। पिता समाजसेवी सह बिजनेसमैन मो इस्लाम, माता सबा यास्मीन ने कहा की बच्चे जो घर में देखते हैं उसी से सीखते हैं। माता पिता ने कहा की बच्चे पूरा रोजा पार कर लिया। वे स्कूल जाते हैं, पर स्कूल में अन्य बच्चों को लंच करते देखकर भी उन्हें भूख महसूस नहीं होती। बच्चो का कहना है कि रोजा रखकर उसे काफी खुशी महसूस होती है। पिता मो इस्लाम ने कहा कि बच्चे अपनी मां सबा यास्मीन से रमजान के पूरा रोजा रखने की बात करते है। उनके मां की चिंता बढ़ जाती है, मां तो मां होती है। हमने उलेमा से सुना है कि बच्चे अपने घर से ही सीखते हैं। दादा मो अख्तर, दादी बशीरून खातून की दुआओं से बच्चो ने पूरा रोजा रखा। पिता ने कहा की दो वर्ष से अलताफ और अयान रोजा रखते आ रहे हैं इस वर्ष छोटा भाई मो नमीर ने भाईयो को देखते हुए पूरा रोजा रखा। माता पिता ने कहा की अगर बच्चो को थोड़ा सा केयर किया जाए तो बच्चे पूरा रोजा रख लेंगे। पिता ने कहा की एक दिन ऐसा भी हुआ की बड़ो के साथ बच्चो ने भी बगैर सेहरी खाए रोजा रखा। उस दिन उसकी मां बहुत डर गई थी।
You Might Also Like
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नौ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान चेक सौंपे
मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता राँची:- खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष से खिजरी विधानसभा क्षेत्र...
इरबा फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता राँची:- इरबा फुटबॉल मैदान पर रविवार की देर शाम को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन...
उर्दू तहजीब और अदब की जुबान है जो मोहब्बत का पैगाम देती है- अलहाज मोइनुद्दीन
इटकी में उर्दू भाषा के 303 विद्यार्थियों को अंजुमन फरोग ए उर्दू के द्वारा सम्मानित किया गया इटकी। अंजुमन फरोगे...
रांची जिला बधिर संघ की बैठक आयोजित, सनत कुमार बोस संरक्षक व आलोक कुमार दुबे चेयरमैन चुने गए
अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष व ज्योत्सना वाघेला महासचिव मनोनीत रांची। रांची जिला बधिर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को...