Blog

यूको बैंक की विशेष लोक अदालत में 18 मामले निष्पादित

Share the post

*35.69 लाख रुपए की ऋण राशि का हुआ निपटान

रांची। झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकार समिति (डालसा) द्वारा यूको बैंक की मेन रोड स्थित मुख्य शाखा में स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय (9 से 13 सितंबर,2024) तक यूको बैंक में आयोजित स्थाई लोक अदालत शिविर में यूको बैंक की 12 शाखाओं के कुल 18 विवादित मामलों का निष्पादन किया गया। इसके तहत 35.69 लाख रुपए की ऋण राशि का निपटान किया गया।
यूको बैंक के ग्राहकों और बैंक के अधिकारियों के बीच (मध्यस्थता) समझौता कराकर स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन डीके पाठक, वरिष्ठ सदस्य मिसेज भावना व डॉ.रजनी कुमारी ने मामले के निपटारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोक अदालत के दौरान चेयरमैन डीके पाठक वर्चुअल मोड से ग्राहकों से जुड़े रहे। इस अवसर पर यूको बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक श्रीकांत सिंह, धुर्वा शाखा के मुख्य प्रबंधक संदीप कुमार, हिनू शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अभिलाष घोष, कचहरी शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Response