BloghealthJharkhand News

मदीना ट्रेवल्स से उमराह कर वापस 150 जायरीन का जत्था रांची एयरपोर्ट पहुंचा

oplus_3145728
Share the post

हमारा उद्देश्य खिदमत खल्क करना: मौलाना इलियास मजाहिरी

रांची : मदीना ट्रेवल्स से आज 150 जायरीन का एक जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचा। यह एक खुशी की खबर है कि वे अपनी पवित्र यात्रा पूरी करके सकुशल लौट आए हैं। उमराह करके वापस लौटने पर परिजनों व समाज के लोगों ने स्वागत किया। सभी जायरीन ने कहा कि मौलाना इलियास और उनकी टीम ने जैसा वादा किया था सर्विस देने का उससे बढ़कर अपना वादा को निभाया। एक गार्जियन कि तरह हर मोड़ पर साथ खड़े रहने वाले का नाम है मौलाना इलियास।

जायरीन ने कहा सभी तरह की सुविधा थी और जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। झारखंड का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स के हज़रत मौलाना इलियास मजहरी के नेतृत्व में 150 जायारीन मुबारक सफर से वापसी की। जिसमें कई जायरीन दिल्ली एयरपोर्ट और कई बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची उतरे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भारी संख्या में लोग जायरिनो को लेने पहुंचे उन्हें फूल माला पहनाकर और गले मिलकर स्वागत किया। इस मौके पर जायरिन ने देश और दुनिया में अमन चैन खुशहाली कि दुआ मांगी। मौलाना इलियास मजाहिरी डायरेक्टर मदीना ट्रेवल्स ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का मकसद है कि गांव और गरीब लोग भी उमराह आसानी से कर पाए। मदीना ट्रैवल्स के हर जत्था में उलेमा ए कराम की निगरानी में उमराह कराती है।

सभी जायरीन को सभी जगहो की जियरात, मक्का और मदीना में 400 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया गया। सभी जायरीन को उमराह के दौरान सभी सुविधा दी गई। मौलाना इलियास मजाहिरी ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा हर छोटी बड़ी चीज पर ध्यान रखी जाती है। मौलाना इलियास ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का अगला ग्रुप अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में रवाना होगा। इस मौके पर कारी असद कडरू, हाफिज हफीजुल्लाह, कारी मुश्ताक, वसीम अहमद, मौलाना अशरफ, अख्तर, शौकत ठेकेदार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response