कॉंग्रेस पर लगाया मुसलमानों को धोखे में रखने और छलावा करने का आरोप
ओरमांझी-झारखण्ड रत्न सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा अंसारी ने इंडिया गठबंधन पर लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यको के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि झारखण्ड में 22 फीसदी मुसलमान हैं बावजूद इसके लोकसभा की एक सीट से मुस्लिम प्रत्याशी नहीं बनाया गया यह अल्पसंख्यको के साथ घोर नाइंसाफी और छलावा हैं जिसका खामियाजा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भुगतना पड़ेगा खासकर कॉंग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय काफी गुस्से मे हैं। मुस्तफा ने यह भी आरोप लगाया कि कॉंग्रेस मुसलमानों को अबतक गुलाम समझती रहीं हैं लेकिन अब मुस्लिम समुदाय भी उसके चाल चरित्र को समझ चूंकि हैं
कॉंग्रेस के अंदर टिकट बँटवारे को लेकर यह आवाज उठी थी कि यहाँ मुस्लिम-यादव को तरजीह नहीं दी जा रही हैं अब गोड्डा से प्रदीप यादव को प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद यादव जाति का मुद्दा तो समाप्त हो गया लेकिन असल मामला अब भी यथावत बना हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार का कार्यकाल समाप्ति की ओर हैं पर आज तक बोर्ड,निगम,बीस सूत्री समिति आदि का गठन नहीं किया गया है आगे मुस्तफा अंसारी ने कहा मुसलामानों का नजर अंदाज किया जाना इंडिया गठबंधन को भारी पड़ेगा अंदर ही अंदर गठबंधन खासकर कॉंग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय एकजुट हो रहा हैं जल्द ही धरातल पर जोरदार विरोध शुरू होगा जिसका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखेगा।