All India NewsBihar NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewssportUncategorized

वक़्फ़ बचाओ-संविधान बचाओ कॉन्फ्रेंस पटना में उमड़ा जनसैलाब! 8 लाख से अधिक लोग जुटे ऐतिहासिक गाँधी मैदान में

Share the post

पटना: (हाजी फिरोज जिलानी संवाददाता) गाँधी मैदान के बाहर भी लाखों लोग दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कन्हैया कुमार, अख्तरुल इमाम, सांसद पप्पू यादव सहित दर्जनों वक्ताओं को सुनने के लिए कड़ी धूप में डटे रहें! सम्मलेन को लेकर सुबह सात बजे से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे! सुबह पौने 10 बजे ही पूरा गाँधी मैदान खचाखच भर गया था! उलेमा दीन और विभिन्न दरगाह और खानकहो के सज्जदानशी ने भी अपने बयान से लोगों में ऊर्जा भरा! वक्ताओं ने कहा कि वक़्फ़ की लड़ाई सिर्फ मुसलमानो की लड़ाई नहीं है!

यह संविधान की और इंसानियत की लड़ाई है! केंद्र की सरकार को वक़्फ़ संशोधन कानून वापस लेना ही होगा! दिग्विजय सिंह ने कहा कि मै 50 वर्षों से आरएसएस और भाजपा की जनविरोधी नीतियों की खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूँ! उन्होंने कहा कि देश के अच्छे हिन्दू वक़्फ़ कानून पर आपके साथ है! कन्हैया कुमार ने कहा कि जन मुद्दों और रोजगार, विकास से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार अकसर मुस्लिमों से संबंधित मामले उछालकर देश का ध्यान भटकाने का काम करती है!

Leave a Response