रांची : केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रही है. इसलिए, वक्फ बोर्ड के संशोधन विधेयक को रद्द किया जाए,ऐसी मांग अमन युथ सुसायटी रांची द्वारा आयेजित कैंप में की गई!इस अवसर पर अमन युथ सुसायटी के संरक्षक मो असलम, नदिम इकबाल, अफरोज आलम, अफरोज खान, मुनाजीर, शकील राही, इरफान आलम, मो आरजू, ऐहसान आदि ने मार्गदर्शन किया.
अमन युथ सुसायटी रांची और बुद्धिजीवियों की ओर से अपील की जा रही है कि वे मुस्लिम संगठनों के निर्देशानुसार तैयार प्रारूप के माध्यम से यथासंभव अपनी बात संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजें और यह स्पष्ट करें कि मौजूदा वक्फ कानून सही और पर्याप्त है इसलिए इसे संशोधित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।पुर्व वार्ड पार्षद और अमन युथ सुसायटी रांची के संरक्षक मो असलम ने कहा कि हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि वक्फ बोर्ड के कुछ जगहों पर गलत काम हुआ है. हम भ्रष्ट लोगों को हटाने के लिए सरकार की मदद लेते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार ने पूरा कामकाज अपने हाथ में लें. हालांकि बोर्ड को सक्षम बनाने के लिए कुछ बदलाव की जरूरत है, लेकिन सरकार को इस बारे में मुस्लिम समुदाय से सुझाव लेना चाहिए. वैसे तो हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है. केंद्र सरकार को वक्फ संशोधन विधेयक को रद्द करना चाहिए क्योंकि यह विधेयक भारत के संविधान का उल्लंघन है!