चैंबर द्वारा मतदाता जागरूता अभियान की पहल
राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढे, इस उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति से क्रमवार तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान के साथ ही शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में बैनर/पोस्टर लगाकर 13 और 20 नवंबर को चुनाव के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वोटरों में उत्साह जगाना हमारी मुख्य प्राथमिकता है। क्योंकि प्रत्येक चुनाव में शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की उदासीनता देखी जाती है। लोकतंत्र के इस त्यौहार में सभी मतदाताओं की भूमिका अहम है और इसमें सभी की भागीदारी होनी ही चाहिए। राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए शत प्रतिशत मतदान बेहद जरूरी है। इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इस हेतु फेडरेशन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता के कई प्रयास किये जा रहे हैं।
चैंबर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव में भी स्याही का निशान दिखाते हुए वोटर्स को चैंबर के पोर्टल से जागरूक मतदाता सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विदित हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में चैंबर द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के तहत कुल 1872 लोगों ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया था, जिसकी चहुंओर प्रशंसा हुई थी।