विनायका इंफ्रा मधुकामा में कंपकपाती ठंड में कंबल व साड़ी वितरण


मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, राँची:- राँची जिला ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदमा पंचायत व चंद्रा पंचायत के विनायका इंफ्रा मधुकामा में विनायका इंफ्रा के निदेशक ओम प्रकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनय अग्रवाल के सौजन्य से बुजुर्ग जरुरतमंदो के बीच कंपकपाती ठंड में कंबल व विधवा को साड़ी वितरण किया गया। जिसमे सदमा पंचायत व चंद्रा पंचायत के लगभग 650 बुजुर्ग जरुरतमंदो और विधवा महिला को कंबल व साड़ी दिया गया। इस वितरण कार्यक्रम के मौके पर 22 पड़हा सरना समिति सदमा ओरमांझी –

कांके क्षेत्र के अध्यक्ष बाबूलाल महली, कमिश्नर मुंडा (जिला परिषद सदस्य पश्चिमी ओरमांझी ), रमेश चंद्र उरांव (पूर्व मुखिया चंद्रा), रंजित उरांव (ग्राम प्रधान मधूकामा ), सुषमा उरांव (वार्ड सदस्य 06 नम्बर ), इंदर देव सिंह (समाज सेवी), कपिल मुन्नी पांडे, आनन्द कुमार, उमा शंकर, नमन अग्रवाल, सोमेन अग्रवाल आदित्य अग्रवाल, संजय लिंडा आदि लोग मौजूद थे।
