पिस्का मनातु पथ का घटिया निर्माण को लेकर ओरमांझी प्रमुख के साथ ग्रामीणों ने रोका काम
कार्य स्थल पर योजना पट लगाकर एस्टीमेट के अनुसार काम हो :- प्रमुख अनुपमा देवी
ओरमांझी- ओरमांझी प्रखंड के पिस्का से मनातु तक पौने दो किलोमीटर ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के मद से बनाए जाने वाले पथ निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ओरमांझी प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी ने ग्रामीणों के साथ कार्य स्थल पर पहुंच कर काम को बंद कराया और कहा इस सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता बरता जा रहा है और रात्रि में कार्य कराया जा रहा है और काफी पतला पीच किया जा रहा है जिसके वजह से बनने के साथ ही पीच रोड़ से उखड़ने लगे हैं मौके पर प्रमुख ने विभाग के जेई फोन कर काम की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई करने व काय स्थल पर सम्बंधित बोर्ड लगाकर स्टीमीट के अनुसार काम करवाने की मांग किया मौके पर ग्रमप्रधान जगेश्वर मुण्डा सुमित्रा देवी फुलमनी देवी अस्मिता मन तिकी परमजीत करमाली कृष्णा करमाली धनेश्वर गझु मुकुन्द करमाली सुरेन्द्र गझु अमित करमाली सहित कई लोग उपस्थित थे
वहीं इस बारे में संवेदक से बात करने पर कहा हम स्टीमीट से छबिस फीसदी बिलो से कम में काम लिए है फिर भी गुणवत्ता का ख्याल रख कर काम कर रहे हैं ऐ पहला लेयर का पिच करा रहे हैं दुसरा लेयर का काम बाकी है
बरहाल ऐ जांच का विषय है।