All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

बड़गाई और वार्ड 4 और 5 में सुरेश कुमार बैठा की जीत पर महताब अंसारी के नेतृत्व में निकाला विजय जुलूस

Share the post

रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुरेश कुमार बैठा की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस, झामुमो और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। बड़गाई में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महताब अंसारी के नेतृत्व में जीत की खुशी में जुलूस निकाला गया और ग्रामीणों के बीच लड्डू बांटा गया।

निर्वाचित विधायक सुरेश कुमार बैठा बड़गाई के जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि 35 साल से सत्ता था उन्हें ध्वस्त कर दिया यहां की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. बड़गाई चौक से लेम बस्ती समेत वार्ड नंबर 4 और 5 के पूरे क्षेत्र में विजय जुलुस निकला.पूरे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल था.वहीं जमकर आतिशबाजी की गई।

मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महताब अंसारी, अंशु लकड़ा , अबू तालिब अंसारी,जाकिर अंसारी, हुस्ना आरा,शाकिर अंसारी, कुलुम अंसारी,खालिद अंसारी, वारिस अंसारी,जैना उरांव, और दुर्गा मुंडा औरn समेत सैकड़ों समर्थक शामिल हुए।

Leave a Response