वैश्य मोर्चा का रांची में प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित


मुद्दों को लेकर लड़ाई जारी रखने की घोषणा, बेहतर कार्य के लिए 10 लोगों को किया गया सम्मानित
संघर्ष का कोई विकल्प नहीं, लड़ाई तेज करें- महेश्वर साहु

रांची: आज 25 मई को रांची के रेडियम रोड़ स्थित आलोका सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में रांची, लोहरदगा, खूंटी सहित धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, चतरा रामगढ़, देवघर जिले के केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए. इस सम्मेलन की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद व अशोक गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल (धनबाद), मोहन साव (गोमिया) एवं वैश्य चौधरी कल्याण समिति के महासचिव विनोद कु. जायसवाल उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि महेश्वर साहु ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु ने स्वागत भाषण करते हुए सम्मेलन के उद्देश्य एवं मुद्दों पर प्रकाश डाला.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा अपने स्थापना काल से वैश्य समाज की हितों की रक्षा के लिए लड़ती आ रही है. इस दौरान वैश्य मोर्चा ने कई उतार-चढ़ाव देखा है, फिर भी हम आगे बढ़ते गये हैं. यह सब समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर हो रहा है. श्री साहु ने कहा कि संघर्ष का कोई विकल्प नहीं है. वैश्य मोर्चा के सदस्यों ने हर विकट परिस्थितियों में भी लड़ाई जारी रखा, जिसका परिणाम हुआ कि हमें समाज के हित में कई सफलताएं मिली है. श्री साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा एक सामाजिक संगठन है और सामाजिक मुद्दों सहित भ्रष्टाचार एवं लूट खसोट के खिलाफ भी आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है. अपने मुद्दों को लेकर वैश्य मोर्चा आगे भी आंदोलन जारी रखेगी.

विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी रेखा मंडल ने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई में भी वैश्यों ने काफी बढ़-चढ़ हिस्सा लिया था. जब लड़ कर अलग राज्य ले सकते हैं तो अधिकार भी लड़ कर ही लेंगे. समाज के लिए हम एक बार फिर से जेल जाने और केस का सामना करने को तैयार हैं.
सम्मानित अतिथि विनोद कु. जायसवाल ने कहा कि वैश्य मोर्चा ने झारखंड ही नहीं, पूरे देश के वैश्यों को दिशा दिखाने का काम किया है. लड़ाई से ही अधिकार हासिल किया जा सकता है. अपने अध्यक्षीय भाषण में हीरानाथ साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा के आंदोलन और अभियान के कारण सरकार को झुकना पड़ेगा. वैश्य समाज अब जाग चुका है. अधिकार लेकर ही अब यह कारवां रुकेगा.
सम्मेलन को कार्यकारी अध्यक्ष मोहन साव, वरीय उपाध्यक्ष ढ़लन साव, रामसेवक प्रसाद, सुरेश साहु, अश्विनी साहु, हाइकोर्ट के अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद, सहदेव चौधरी, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, संथाल परगना प्रमंडल के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, मुख्य प्रवक्ता बीरेन्द्र कुमार, केंद्रीय महासचिव दिलीप प्रसाद, विष्णु मंडल, देवघर जिलाध्यक्ष राजकुमार बर्णवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणू देवी, कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, छात्र मोर्चा अध्यक्ष युवराज साहु आदि ने भी संबोधित किया.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर घोषणा की गयी कि ओबीसी को 27% आरक्षण, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गयी जमीन वापसी, वैश्यों पर बढ़ते हमले, हत्या, शोषण, अत्याचार पर रोक की मांग को लेकर आंदोलन को तेज किया जायेगा.
इस अवसर पर समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले 10 लोगों- प्रमोद चौधरी, विनोद जायसवाल, ढ़लन साव, अधिवक्ता सहदेव चौधरी, कृष्णा साहु, उपेन्द्र प्रसाद, विष्णु मंडल, राजकुमार बर्णवाल, जगदीश साहु एवं दीपा रानी कुंज को माला पहना कर एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया. जबकि मांडर के पुराने कार्यकर्ता मदन प्रजापति को केंद्रीय महासचिव बना कर संगठन विस्तार किया गया.
इस सम्मेलन में वैश्य चौधरी कल्याण समिति के संरक्षक संतोष चौधरी, रांची महानगर के महासचिव मनोज कुमार, संगठन महासचिव लखन अग्रवाल, अनिल वैश्य, केंद्रीय सचिव राजेन्द्र साहु, केंद्रीय सदस्य हृदय अग्रवाल, नंदकिशोर भगत, नरेश साहु, भुनेश्वर साव, युवा मोर्चा के सचिव आदित्य पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद साहु, सोहर राणा, अविनाश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
~ भवदीय ~
राहुल कुमार साहु
केंद्रीय मीडिया प्रभारी
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा
