Tuesday, September 17, 2024
Blog

शिक्षा मंत्री से मिलकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने शिक्षकों के सम्मान के रक्षा की लगाई गुहार

शिक्षकों के सम्मान की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध : शिक्षा मंत्री

राँची, 28 जुलाई 2024, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के शिष्टमंडल ने बिना चप्पल के ही राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री श्री वैद्यनाथ राम जी से मिलकर विगत दिनों राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के द्वारा शिक्षकों के एक कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालय चप्पल पहन कर आने पर चप्पल से मारने की अमर्यादित एवं अशोभनीय बयान देकर राज्य के संपूर्ण शिक्षा जगत को शर्मसार करने के विरोध में राज्य के शिक्षकों की अस्मिता और भयमुक्त वातावरण सेअवगत कराते हुए वायरल वीडियो एवं ऑडियो की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग किया है।


शिष्टमंडल में शामिल मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार सहित मोर्चा के अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे। मोर्चा ने निदेशक के वायरल वीडियो एवं ऑडियो की जाँच कर उनके इस बयान की सत्यता को सामने लाने की अपील किया है, क्योंकि उन्होंने अपने बयान को एडिटेड कहकर हजारों शिक्षक के समक्ष कहे गये अपने वक्तव्य से मुकरते हुए अपना पल्ला झाड़ने का कार्य किया है। इससे पुरे राज्य के शिक्षक आहत हैं, क्योंकि निदेशक महोदय ने राज्य में शिक्षकों के बीच भय का माहौल का निर्माण करके रखा है। ऐसे में शिक्षक बच्चों के बीच कैसे गुणवत्ता युक्त शिक्षण कार्य का संपादन करेंग?
माननीय मंत्री महोदय ने मोर्चा के शिष्टमंडल के साथ राज्य के शिक्षकों की भावनाएं से खुद को भी आहत होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा सचिव को इस मामले का पटाक्षेप करने का आदेश दिया है एवं स्वयं निदेशक से इसकी निंदा करते हुए उनकी क्लास ली है, ऐसी शर्मसार करने वाली बातें कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों का सम्मान से खिलवाड नहीं होने दिया जायेगा। इस संबंध में निदेशक को तलब किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने संयुक्त शिक्षक मोर्चा के शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा की शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई समझौता नही होगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के सभी शिक्षकों से अपील किया है कि अब चप्पल या जूता जो भी हो पहन लीजिए और अपने इस चप्पल आंदोलन को वापस लीजिए शिक्षकों की सम्मान पूरे राज्य का सम्मान है। उन्होंने शिक्षकों के लिए एम ए सी पी पर सरकार के तरफ से सकारात्मक विचार रखने की बात भी कही है।
माननीय मंत्री जी के अपील एवं उनके द्वारा शिक्षकों के सम्मान की रक्षा के आश्वाशन पर मोर्चा में शामिल राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोशिएशन एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ + 2 संवर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों के सम्मान की रक्षा के बात पर शिक्षकों के चप्पल आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा किया।

Leave a Response