Blog

हाल रातू थानान्तर्गत बसई टोला, सुंडिल,(झिरी) का, एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उदासीन

Share the post

पेयजल के लिए मचा है हाहाकार, मुहल्लेवासियों ने लगाई गुहार

विशेष संवाददाता
रांची। एक ओर राज्य सरकार सूबे में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में प्रयासरत है। उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को यथोचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कुछ लापरवाह कर्मियों के कारण लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ रहा है।
इसकी बानगी देखें। राजधानी रांची से सटे रातू थाना अंतर्गत बसई टोला, सुंडिल (झिरी) मोहल्ले में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब है। इससे इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।
इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने इटकी रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी और अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति चालू करने की मांग की। लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। ट्रांसफार्मर खराब हुए लगभग एक सप्ताह हो गए हैं। इस बीच मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग आसपास के कुएं का पानी लाकर पेयजल की व्यवस्था करने को विवश हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित है। रात्रि में गृहणियों को अंधेरे में खाना बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। बिजली विभाग की उदासीनता से निराश स्थानीय निवासियों ने यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर बिजली कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि उक्त मुहल्ले में लगभग 80 परिवार (विद्युत उपभोक्ता) रहते हैं। बिजली नहीं रहने से सभी प्रभावित हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि विद्युत विभाग के कुछ लापरवाह कर्मियों की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है। मुहल्ले के लोग लगातार विद्युत कर्मियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Leave a Response