All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

“झारखंड में रक्तदान के नीतिगत/व्यवहारिक मुद्दें पर आज रक्तदाताओं एवं समाजसेवियों द्वारा मांगों भरी तख्तियों के साथ शांतिपूर्ण मानवश्रृंखला आयोजित हुई”

Share the post

आज स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची के द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक,रांची में वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी कुमार वरुण जी के नेतृत्व में नियमित रक्तदाता/रक्तवीर/झारखंड आंदोलनकारी/महिलाधिकार-मानवधिकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता/भूखे को भोजन पर कार्यरत/दिव्यांगजनों के शिक्षक/छात्र/समाजसेवियों के उपस्थिति में रक्तदान के मुद्दें को तख्तियों में लिखकर मानव श्रंखला आयोजित कर झारखंड सरकार एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से निष्पादन की अपील की गई।

मानव श्रंखला में रक्तदान के मुद्दें पर सरकारी आदेश की प्रति/रक्त पर समाचार पत्रों की प्रति/मांगों भरी तख्तियां एवं रक्तदान पर लहू बोलेगा का रक्तदान-महादान पर जनजागरुकता पर्चा बांटा गया।

रक्तदान के व्यवहारिक/नीतिगत/क्रियान्वयन के मुद्दें जो तख्तियों में थे।

1.झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी सक्रिय रक्तदान संगठनों/रक्तदान आयोजकों की रक्तदान के मुद्दें पर राज्यस्तरीय बैठक बुलाएं।

2.झारखंड सरकार रक्तदान/रक्त को एजेंडा बनाओ

3.लोकसेवक/सरकारी बाबू रक्तदान के नीतिगत मुद्दें पर गुमराह करना बंद करो।

4.कुतर्क/अव्यवहारिक/अनैतिक कारणों से 7 सालों से बंद डोनर कार्ड को चालू करो।

5.झारखंड सरकार रिम्स सहित झारखंड के सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को ब्लड देना सुनिश्चित करें,झारखंड सरकार के आदेश 2018 अनुसार।

6.झारखंड में रक्तदान पर एकलौती वातानुकूलित सहज़ रेड बस को 24 जिलों के लिए खरीदा जाए।

7.झारखंड के सभी सरकारी ब्लड बैंक को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित बनाया जाए।

8.झारखंड में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए।

9.झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय रक्तदान अगर क़ीमती है तो रक्तदान पर बेशक़ीमती पहल भी कीजिए।

10.झारखंड के रक्तदाताओं को 25 सालों में 25 रुपये का रिफ्रेशमेंट(10 रुपये का बोतल बंद पानी,10 का डब्बा बंद जूस एवं 5 रुपये का पॉकेट बंद बिस्कुट)।रिफ्रेशमेंट को बढ़ाया जाए एवं मानवीय और व्यवहारिक किया जाए।

11.मॉडल रिम्स ब्लड बैंक का संपूर्ण ऑडिट किया जाए एवं झारखंड के सरकारी ब्लड बैंक का ऑडिट किया जाए।

12.रिम्स ब्लड बैंक में अयोग्य-अमानवीय- असंवेदनशील-अराजक-सनकी-विवादित ब्लड बैंक प्रभारी को अविलंब हटाया जाए जो लगभग 6 सालों से जमी हुई है।

मानवश्रंखला कार्यक्रम में वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी कुमार वरुण,लहू बोलेगा के नदीम खान,झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष पुष्कर महतो,झारखंड के ऊर्जा मैन रंजीत साहू,रोटी बैंक रांची के अध्यक्ष विजय पाठक,मानवधिकार एवं महिलाधिकार पर कार्यरत तारामणि साहू,दिव्यांगजनों के विशेष शिक्षक पॉवेल कुमार,सुमंत कुमार,शंकर कुमार,हरि शंकर,पंकज कुमार,अनंजय पंकज,शंकर कुमार महतो,समाजसेवी राकेश कुमार,छात्र रक्तदाता सौरव खालखो,लाल मुनिन्दरनाथ शाहदेव,शेखर शौर्य,मो मशकूर, झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी,शिक्षक अब्दुल रहमान,लहू बोलेगा के नियमित रक्तदाता इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,आरटीआई कार्यकर्ता अकरम राशिद,समाजसेवी असफ़र खान, नियमित रक्तदाता बब्बर,साज़िद उमर,मो ज़फ़र,नसीम खान,मोजाहिद इस्लाम, सुफ़ियान,आसिफ़ अहमद आदि शामिल थे।

Leave a Response