ज़माने के साथ चलने के लिए मुस्लिम समाज को भी तकनीकी शिक्षा में आगे आना होगा: डा0 इरफान अंसारी


ओखरगढ़ा स्थित जीएम स्कूल के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण विकास मंत्री

पीठोरिया/ कांके -: किसी भी समाज का उत्थान शिक्षा के बिना संभव नहीं है, मुस्लिम समाज आज दूसरे समाज की तुलना में शिक्षा के मैदान में काफी पिछे है। आज का युग तकनीकी शिक्षा का युग है, यदि हमें ज़माने के साथ चलना है तो फिर मुस्लिम समाज की आने वाली नई नस्लों को तकनीकी शिक्षा से लैस करना होगा। उपरोक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री डा0 इरफान अंसारी ने कही, वह गुरुवार को पीठोरिया के ओखरगढ़ा स्थित जीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल के निदेशक हसीब अहमद की प्रसंशा करते हुए कहा कि मेरा शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रहा है और जब कभी मैं किसी को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता देखता हूं तो निश्चित रूप से मुझे खुशी होती है। उन्होंने कहा हमारी सरकार गरीबों की,दलितों पिछड़ों की, शोषितों और आम लोगों की सरकार है। इस अवसर पर मंत्री ने डलाबर चौक से ओखरगढ़ा कब्रिस्तान की जर्जर सड़क के जल्द निर्माण की कही। स्कूल के बच्चों को खूब मन लगा कर पढ़ने की नसीहत की।बच्चों से बातचीत के दौरान उनसे अपने बारे में भी पूछा, जब छोटे छोटे बच्चों ने उनका नाम बताया तो अंसारी काफी खुश हुए।

इससे पूर्व स्कूल के निदेशक हसीब अहमद व स्कूल के अभिभावक जमील असगर ने मंत्री का सम्मान बुके और मोमेंटो देकर तथा शाल ओढ़ा कर किया। हसीब अहमद ने अपने स्वागत भाषण में स्कूल की स्थापना के उद्देश्य पर बात करते हुए कहा की मेरा उद्देश्य बच्चों को सिर्फ पारंपरिक शिक्षा देना नही बल्कि मैं शिक्षा के द्वारा समाज को अच्छे और सच्चे लोग देना चाहता हूं, अपने माता पिता के आज्ञाकारी, समाज के निर्माणकर्ता और देश के लिए जागरूक व जिम्मेदार नागरिक तैयार करना मेरे जीवन का लक्ष्य है।

समारोह को डा0 रिजवान अली, प्रोफेसर अशरफ अंसारी, जमील असगर आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सातवीं कक्षा के छात्र अरमान के तिलावत कुरान से किया गया, जिसके बाद स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नकीब अहमद, इंशा हसन, हनी हसन, तौहीद अंसारी, अंजली कुमारी सैकड़ों छात्र छात्राएं अभिभावक, पूर्व रांची जिला कांग्रेस अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी, जिला परिषद सदस्य जमील अंसारी, ईदुल अंसारी, अरशद अंसारी, शकील अहमद, मौलाना तहज़ीबुल हसन, सुहैल सईद के अतिरिक्त अन्य सैंकड़ों गण्यमान्य उपस्थित थे।

