Jharkhand News

बकरीद के त्यौहार में किसी भी तरह के उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाय:रामटहल चौधरी

Share the post

 

ओरमांझी थाना में बकरीद को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक 

ओरमांझी: बकरीद का पर्व आगामी 29 जून को है। जिसको लेकर ओरमांझी थाना परिसर में रविवार की संध्या शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस दौरान ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व 2023 की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित लोगों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर हाल में आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।और कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था कायम रहे।त्यौहार में किसी भी तरह के उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाए। ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाए।त्यौहार प्रेम का प्रतीक होता है और प्रेम के साथ ही त्यौहार मनाए।वहीं सिल्ली डीएसपी कीस्टोफ़र केरकेट्टा ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखा जायेगा। वहीं वरिष्ठ समहसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी ने कहा कि कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।वही उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारी व मेल मिलाप से त्यौहार बनाएं। बैठक में प्रोग्राम का संचालन पूर्व उप प्रमुख जय गोविंद साहू उर्फ लालू ने किया।मौके पर मुख्य रूप से ए देवी,थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी,तौहिद आलम,तुलसी खरवार,मुमताज आलम,बालक पाहन,नाजिर खान,अशोक गुप्ता,राधा चरण सिंह,अंजित महतो,सलीम अंसारी,सत्यनारायण तिवारी,खालिक खान,मोबारक अंसारी,जाकिर अंसारी,सहित क्षेत्र के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Response